रांची: अरगोड़ा थाने की पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम माधवानंद झा है और वह अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी निवासी निशा झा का फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया गया था.
ये भी पढ़ें: Ranchi Crime News: कांके थाना क्षेत्र में हुई हत्या का 24 घन्टे के अंदर खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल
इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने जब निशा के बच्चों से पूछताछ की तब उन्हें पता चला कि आरोपी माधवानंद झा ने अपनी पत्नी की पीट पीटकर हत्या की है. इसके बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से आरोपी ने निशा को फंदे से लटका दिया, ताकि मौत आत्महत्या लगे. इस मामले में निशा के भाई मधुबनी निवासी मनीष चंद्र झा ने आरोपी माधवानंद के खिलाफ अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बच्चों को धमकाया, कहा करंट से मौत होने बात बताए: मनीष चंद्र ने बताया कि निशा से माधवानंद की शादी 2007 में हुई थी. शादी के बाद से आरोपी पति उसे प्रताड़ित किया करता था. इस बात की जानकारी निशा ने उन्हें दी थी. इसी क्रम में बीते शुक्रवार को उन्हें चाचा प्रेम चंद के जरीए निशा की मौत की खबर मिली. जब वे लोग रांची पहुंचे और निशा के बच्चों से पूछताछ की. तब दोनों बच्चों ने उन्हें बताया कि शुक्रवार की सुबह जब वे लोग उठे तो पिता ने उनसे उपर के कमरे में पढ़ने के लिए भेज दिया. इसके बाद मां के चिल्लाने की आवाज आयी. तब वे दोनों भाई नीचे देखा तो पापा मम्मी को पीट रहे थे. कुछ देर बाद मम्मी की आवाज उन्हें नहीं मिली. दोबारा जब वे लोग नीचे गए तो देखा कि मम्मी फंदे से लटकी हुई है. पापा ने उनसे कहा कि कोई भी पूछेगा तो बोलना कि मम्मी की करंट लगने से मौत हुई है.
मामले की जानकारी मिलने के बाद अरगोड़ा पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शनिवार को परिजनो को सौंप दिया. पीड़ित परिवार ने पुलिस से नयाय की मांग की है.