रांचीः लापुंग थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार में पुलिस ने एक युवक को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. डीएसपी संजय कुमार ने प्रेस वार्त्ता में बताया कि गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी जगलाल मुंडा के नेतृत्व में एक टीम का गठन का किया. युवक लालगंज बाजार में नकली नोट से समान खरीद-बिक्री कर रहा था. पुलिस ने उसे नकली नोट, असली नोट और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया.
और पढ़ें-BAU में एक दिवसीय कृषि मेला का आयोजन, किसानों को बेहतर तकनीक का दिया जाएगा प्रशिक्षण
गिरफ्तार युवक का नाम मनोज है, जो चचकोपी थाना बेड़ो का निवासी है. मनोज की निशानदेही पर पुलिस ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हज हाउस के पीछे किराए के मकान से जाली नोट छापने की एक रंगीन प्रिंटर मशीन, चादर के नीचे 200 रुपये, 3800 रुपये जाली नोट और 6710 असली नोट भी बरामद किए गए. लापुंग थाना में कांड संख्या 4/020 धारा 420, 489(A,B,C,D,E) भादवि के तहत दर्ज कर मनोज उरांव को जेल भेज दिया. मनोज पहले भी जाली नोट छापते लोहरदगा के भंडरा बाजार में पकड़ा गया था और जेल जा चुका था. इस अभियान में थाना प्रभारी जगलाल मुंडा के साथ आरक्षी अवर निरीक्षक मनीष कुमार, पूर्ति सुशील कुमार मरांडी और सशस्त्र बल साथ में थे.