ETV Bharat / state

पत्नी की प्रेम कहानी आई सामने तो पति बन बैठा हैवान, हत्या को बना दिया आत्महत्या - रांची अपराध खबर

पत्नी की प्रेम कहानी सामने आने के बाद पति हैवान बन गया. पति ने पत्नी के प्रेमी को पकड़ा और दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या का रंग देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया.

Murder Mystery Revealed
Murder Mystery Revealed
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 9:49 PM IST

रांची: पुलिस ने बुंडू के बुचजाडीह निवासी युगल मुंडा की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. युवल मुंडा का बेलालयोग तोलसानडीह की रहने वाली एक विवाहिता से प्रेम प्रसंग था. इसकी जानकारी उसके पति सागर मुंडा को लग गई. सागर ने अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर युगल की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- अधिवक्ता मनोज झा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार

चार गिरफ्तार

युगल मुंडा का शव पांच सिंतबर को बेलालयोग के जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला था. पुलिस ने शव को सात सितंबर को बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में विवाहिता का पति सागर मुंडा, भाई सुखराम मुंडा, मंगरा मुंडा, दोस्त सुखलाल मुंडा शामिल है. सभी आरोपी दशमफॉल थाना क्षेत्र के रोसेल टोला के रहने वाले हैं. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए लाठी व रस्सी भी बरामद कर लिया है.

मामला का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने छापेमारी कर बीते आठ सिंतबर को आरोपियों को दबोच लिया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी स्वीकार किया है.

रस्सी से बांधकर पीटा, फिर गला दबाकर की हत्या

आरोपी सागर मुंडा को जब यह जानकारी मिली कि उसकी पत्नी का युगल मुंडा के साथ अवैध संबंध है. चार सिंतबर को बेलालयोग तोलसानडीह के पास सागर ने युगल को पकड़ा. घसीटते हुए उसे गांव में लाया. इस दौरान युगल ने भागने का भी प्रयास किया. मगर सागर अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर उसे रस्सी से बांध दिया. इसके बाद उसकी लाठी से जमकर पिटाई की. पीटकर उसे अधमरा कर दिया. इसके बाद रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. फिर उसके शव को पेड़ से लटका दिया.

पत्नी ने ननद से मंगवाया साड़ी, तब पकड़ाया युगल

आरोपी सागर ने पुलिस को बताया कि चार सितंबर को उसकी पत्नी साड़ी में मोबाइल छिपाकर रखी थी. जिसे उसने देख लिया था. पूछताछ करने पर वह घर से भाग निकली. इसके बाद कई जगह खोजा, लेकिन वह नहीं मिली. इसी दौरान सागर की बहन एतवारी को उसकी पत्नी ने फोन किया. दो-तीन साड़ी लेकर जंगल में बुलाया. एतवारी ने मामले की जानकारी अपने भाई सागर को दी. इसके बाद सागर अपने भाई और दोस्तों के साथ सीधे जंगल गया और युगल को पकड़ा और मार डाला.

रांची: पुलिस ने बुंडू के बुचजाडीह निवासी युगल मुंडा की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. युवल मुंडा का बेलालयोग तोलसानडीह की रहने वाली एक विवाहिता से प्रेम प्रसंग था. इसकी जानकारी उसके पति सागर मुंडा को लग गई. सागर ने अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर युगल की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- अधिवक्ता मनोज झा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार

चार गिरफ्तार

युगल मुंडा का शव पांच सिंतबर को बेलालयोग के जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला था. पुलिस ने शव को सात सितंबर को बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में विवाहिता का पति सागर मुंडा, भाई सुखराम मुंडा, मंगरा मुंडा, दोस्त सुखलाल मुंडा शामिल है. सभी आरोपी दशमफॉल थाना क्षेत्र के रोसेल टोला के रहने वाले हैं. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए लाठी व रस्सी भी बरामद कर लिया है.

मामला का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने छापेमारी कर बीते आठ सिंतबर को आरोपियों को दबोच लिया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी स्वीकार किया है.

रस्सी से बांधकर पीटा, फिर गला दबाकर की हत्या

आरोपी सागर मुंडा को जब यह जानकारी मिली कि उसकी पत्नी का युगल मुंडा के साथ अवैध संबंध है. चार सिंतबर को बेलालयोग तोलसानडीह के पास सागर ने युगल को पकड़ा. घसीटते हुए उसे गांव में लाया. इस दौरान युगल ने भागने का भी प्रयास किया. मगर सागर अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर उसे रस्सी से बांध दिया. इसके बाद उसकी लाठी से जमकर पिटाई की. पीटकर उसे अधमरा कर दिया. इसके बाद रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. फिर उसके शव को पेड़ से लटका दिया.

पत्नी ने ननद से मंगवाया साड़ी, तब पकड़ाया युगल

आरोपी सागर ने पुलिस को बताया कि चार सितंबर को उसकी पत्नी साड़ी में मोबाइल छिपाकर रखी थी. जिसे उसने देख लिया था. पूछताछ करने पर वह घर से भाग निकली. इसके बाद कई जगह खोजा, लेकिन वह नहीं मिली. इसी दौरान सागर की बहन एतवारी को उसकी पत्नी ने फोन किया. दो-तीन साड़ी लेकर जंगल में बुलाया. एतवारी ने मामले की जानकारी अपने भाई सागर को दी. इसके बाद सागर अपने भाई और दोस्तों के साथ सीधे जंगल गया और युगल को पकड़ा और मार डाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.