ETV Bharat / state

उग्रवादी दिनेश खेरवार रांची से गिरफ्तार, रंगदारी मांगने में हुई गिरफ्तारी - naxlite dinesh kherwar arrest

रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पीएलएफआई से अलग होकर बनाए गए उग्रवादी संगठन मख्यार ग्रुप के सुप्रीमो दिनेश खेरवार उर्फ राजा उर्फ दीना को गिरफ्तार कर लिया है.

militant  Dinesh Kharwar supremo of Makhyar group arrested in ranchi
मख्यार ग्रुप उग्रवादी संगठन के सुप्रीमो दिनेश खेरवार गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 7:26 AM IST

रांची: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रंगदारी वसूली के लिए पीएलएफआई से अलग होकर मख्यार ग्रुप नाम का उग्रवादी संगठन बनाने वाले दिनेश खेरवार उर्फ राजा, उर्फ दीना को दबोच लिया है. रांची के लापुंग इलाके से उसकी गिरफ्तारी की गई है. बुधवार को पुलिस पूरे मामले को लेकर खुलासा करेगी.


पीएलएफआई से अलग होकर बनाया था नया ग्रुप


दिनेश खेरवार को रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में बनी टीम ने गिरफ्तार किया है. वह रांची के लापुंग, बेड़ो, खूंटी, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा इलाके में सक्रिय था. इन दिनों वह रांची के बेड़ो और चान्हो सहित अन्य इलाकों में भी अपने पांव पसार रहा था. चार साल पहले उसने पीएलएफआई से अलग होकर मख्यार ग्रुप नाम का संगठन बनाया था, जिसमें जेल से छूटे अपराधियों और उग्रवादियों को जोड़कर गिरोह बना लिया था. इसके बाद ठेकेदार, राशन डीलर और व्यवसायियों से लेवी वसूली की शुरुआत की थी. यहीं नहीं सुपारी लेकर हत्या की वारदात को भी अंजाम देने लगा था.

ये भी पढ़ें-शर्मनाकः गढ़वा में दो बहनों के साथ दुष्कर्म, तीन घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

ग्रुप में थे 15 से 20 सदस्य

20 जुलाई को कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ निवासी बोलेरो चालक बिरेंद्र नाग की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में एक अगस्त को लापुंग से दिनेश खेरवार गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें लापुंग के तिलेश्वर खेरवार, लातेहार के अभय कुमार सिंह, लापुंग के रंजीत बारला, लापुंग के कुलदीप उरांव, गुमला के नारायण उरांव और जयराम उरांव शामिल थे. मख्यार ग्रुप में महज 15 से 20 सदस्य ही जुड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली है, जो लगातार रंगदारी वसूली कर रहे थे. ग्रुप से जुड़े लोग खूंटी, रांची के लापुंग, चान्हो, पिठोरिया, लातेहार और गुमला इलाके के हैं.

पुलिस ने खदेड़कर दबोचा

लगातार सक्रियता बढ़ने की सूचना पर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी नौशान आलम के नेतृत्व में एक विशेष टीम की गठित की गई थी. इसके बाद पुलिस दिनेश खेरवार की गिरफ्तारी के लिए छानबीन करने लगी. इसी बीच पुलिस को सफलता हाथ लगी और उसे दबोच लिया गया. पुलिस की टीम ने दिनेश खेरवार को लापुंग नगड़ाटोली से खदेड़कर दबोचा. उस समय वह बाइक से कहीं जा रहा था.

रांची: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रंगदारी वसूली के लिए पीएलएफआई से अलग होकर मख्यार ग्रुप नाम का उग्रवादी संगठन बनाने वाले दिनेश खेरवार उर्फ राजा, उर्फ दीना को दबोच लिया है. रांची के लापुंग इलाके से उसकी गिरफ्तारी की गई है. बुधवार को पुलिस पूरे मामले को लेकर खुलासा करेगी.


पीएलएफआई से अलग होकर बनाया था नया ग्रुप


दिनेश खेरवार को रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में बनी टीम ने गिरफ्तार किया है. वह रांची के लापुंग, बेड़ो, खूंटी, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा इलाके में सक्रिय था. इन दिनों वह रांची के बेड़ो और चान्हो सहित अन्य इलाकों में भी अपने पांव पसार रहा था. चार साल पहले उसने पीएलएफआई से अलग होकर मख्यार ग्रुप नाम का संगठन बनाया था, जिसमें जेल से छूटे अपराधियों और उग्रवादियों को जोड़कर गिरोह बना लिया था. इसके बाद ठेकेदार, राशन डीलर और व्यवसायियों से लेवी वसूली की शुरुआत की थी. यहीं नहीं सुपारी लेकर हत्या की वारदात को भी अंजाम देने लगा था.

ये भी पढ़ें-शर्मनाकः गढ़वा में दो बहनों के साथ दुष्कर्म, तीन घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

ग्रुप में थे 15 से 20 सदस्य

20 जुलाई को कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ निवासी बोलेरो चालक बिरेंद्र नाग की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में एक अगस्त को लापुंग से दिनेश खेरवार गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें लापुंग के तिलेश्वर खेरवार, लातेहार के अभय कुमार सिंह, लापुंग के रंजीत बारला, लापुंग के कुलदीप उरांव, गुमला के नारायण उरांव और जयराम उरांव शामिल थे. मख्यार ग्रुप में महज 15 से 20 सदस्य ही जुड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली है, जो लगातार रंगदारी वसूली कर रहे थे. ग्रुप से जुड़े लोग खूंटी, रांची के लापुंग, चान्हो, पिठोरिया, लातेहार और गुमला इलाके के हैं.

पुलिस ने खदेड़कर दबोचा

लगातार सक्रियता बढ़ने की सूचना पर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी नौशान आलम के नेतृत्व में एक विशेष टीम की गठित की गई थी. इसके बाद पुलिस दिनेश खेरवार की गिरफ्तारी के लिए छानबीन करने लगी. इसी बीच पुलिस को सफलता हाथ लगी और उसे दबोच लिया गया. पुलिस की टीम ने दिनेश खेरवार को लापुंग नगड़ाटोली से खदेड़कर दबोचा. उस समय वह बाइक से कहीं जा रहा था.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.