रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी कई माह बाद जब रांची लौटै तो उनकी एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. कई हफ्तों तक एक सैनिक की तरह देश की निगहबानी कर जब रांची लौटे तब धोनी क्रिकेटर कम एक अनुशासित फौजी नजर आ रहे थे. हल्की दाढ़ी और छोटे बाल देखकर लग रहा था कि जैसे एक कमांडो किसी बड़े मिशन को पूरा करने के बाद लौट रहा हो.
चुकी धोनी एक बड़े सेलिब्रेटी हैं लिहाजा एरपोर्ट के भीतर प्रशंसकों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. एयरपोर्ट से बाहर निकलने तक धोनी ने अपने कई प्रशंसकों के साथ सेल्फी खिंचवाई. जब धोनी एयरपोर्ट से बाहर आए तब उनके स्वागत के लिए लाल रंग की एक चमचमाती कार खड़ी थी. यह वही कार थी जिसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पिछले दिनों धोनी की पत्नी साक्षी ने शेयर किया था.
इसे भी पढ़ें:- पहाड़ी मंदिर में भक्तों को विशेष पूजा करना पड़ेगा मंहगा, लाल कार्ड धारियों को मिलेगी छूट
धोनी जब एयरपोर्ट से बाहर निकले तो उनके प्रशंसकों ने माही-माही पुकारकर उनका अभिवादन किया. वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद इस बात की चर्चा जोर पकड़ने लगी थी कि महेंद्र सिंह धोनी अब बहुत जल्द टेस्ट की तरह एक दिवसीए मैच को भी अलविदा कह देंगे, लेकिन देश के तमाम बड़े क्रिकेटर अभी भी यह मानते हैं कि धोनी में क्रिकेट बचा हुआ है. बहरहाल देश के लिए पसीना बहाकर अपने घर लौटे माही कितने दिन रांची में रुकेंगे और आगे उनका क्या शिड्यूल रहेगा इसे जानने के लिए सभी बेकरार हैं.