रांचीः झारखंड राज्य कुश्ती संघ की ओर से 27 से 29 मई तक रांची में आयोजित की गई राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का खिताब महाराष्ट्र के नाम रहा. पहले दिन धाकड़ प्रदर्शन करने वाली दिल्ली अपना रिदम बरकरार नहीं रख सकी और आखिरकार अपना स्थान गंवा दिया. कुश्ती प्रतियोगिता में टीम महाराष्ट्र ने खिताब जीता तो दिल्ली दूसरे स्थान से भी फिसल गई. हरियाणा ने दिल्ली को तीसरे स्थान पर धकेल कर दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया. समापन कार्यक्रम में राज्य सरकार के खेल मंत्री हफीजुल अंसारी ने विजेताओं को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
ये भी पढ़ें-अंडर 15 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में टॉप गियर में दिल्ली, 169 प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर, पढ़िये दूसरे स्थान पर कौन
झारखंड राज्य कुश्ती संघ की ओर से 27 मई से आयोजित की जा रही खेल प्रतियोगिता 29 मई रविवार को संपन्न हो गई. हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेल गांव होटवार रांची में आयोजित अंडर 15 महिला और पुरुष राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप 2022 और प्रथम अंडर 20 जूनियर महिला - पुरुष ओपन राष्ट्रीय कुश्ती रैंकिंग प्रतियोगिता 2022 में देश भर से कुल 3562 महिला और पुरुष पहलवान,कोच ,मैनेजर और तकनीकी पदाधिकारियों ने हिस्सेदारी की.
![Maharashtra Champion in Under 15 National Wrestling Competition 2022](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-04-kusti-champian-img-jh10014_29052022202358_2905f_1653836038_408.jpg)
एक साथ 3562 पहलवान और सहयोगी यहां पहुंचे और देश के खेल इतिहास में यह कीर्तिमान है. तीन दिनों तक एक साथ 6 मैट पर लगातार 14 से 16 घंटे कुश्ती की स्पर्धाएं चलीं. महिला पुरुष दोनों वर्ग के खिलाड़ियों ने कुश्ती प्रतियोगिता में 60 स्वर्ण पदक, 60 रजत पदक और 120 कांस्य पदक समेत कुल 240 पदक के लिए दंगल किया. भारत के इतिहास में यह पहला राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता है जिसका आयोजन एक साथ 6-6 मैट पर हुआ.
विगत 5 माह में झारखंड राज्य कुश्ती संघ की ओर से 5 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, यह भी देश में एक कीर्तिमान है. समापन के मौके पर पहुंचे खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि झारखंड सरकार खिलाड़ियों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है. आने वाले दिनों में इसका बेहतर रिजल्ट भी दिखेगा. 2024 और 28 के ओलंपिक में झारखंड के खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा भारतीय टीम में नजर आएं, इस दिशा में झारखंड सरकार काम कर रही है.
![Maharashtra Champion in Under 15 National Wrestling Competition 2022](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-04-kusti-champian-img-jh10014_29052022202358_2905f_1653836038_857.jpg)
गोल्ड -प्रांजल-दिल्ली