रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बन रहे विपक्षी दलों के महागठबंधन को लेकर शुक्रवार को तस्वीर साफ होने की पूरी उम्मीद है. महागठबंधन में अब तक हुए डेवलपमेंट के अनुसार कांग्रेस जेवीएम, राजद और मासस घटक दल के रूप में शामिल होंगे. इसे लेकर गुरुवार की देर शाम तक नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पर बैठकों का दौर चलता रहा, जिसमें हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस और राजद नेताओं ने हिस्सा लिया.
सूत्रों पर यकीन करें तो महागठबंधन में जेएमएम को 42 सीट, कांग्रेस को 30, राजद को 7 और मार्क्सवादी समन्वय समिति को 2 सीट देने पर अनौपचारिक सहमति बनी है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक औपचारिक ऐलान होना बाकी है.
इसे भी पढे़ं:- नई दिल्ली में रघुवर दास ने अमित शाह से की मुलाकात, उम्मीदवारों के नाम पर हुआ मंथन
गुरुवार की देर शाम नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के साथ इस समीकरण को बैलेंस करने के मकसद से झारखंड में कांग्रेस के सह प्रभारी मैनुल हक, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम लगभग 3 घंटे तक बैठे. उसके बाद देर शाम राजद नेता तेजस्वी यादव रांची पहुंचे और उन्होंने हेमंत सोरेन से मुलाकात की. बैठक के बाद इन नेताओं ने साफ तौर पर कहा कि शुक्रवार को तस्वीर क्लियर कर दी जाएगी. सूत्रों का यकीन करें तो झारखंड के प्रभारी आरपीएन सिंह भी रांची पहुंचे रहे , महागठबंधन की गांठ जल्द सुलझने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें:- RJD-JMM और कांग्रेस की बैठक के बाद बोले रामेश्वर उरांव, शुक्रवार को होगी साझा घोषणा
जेवीएम हुआ बाहर
वहीं, महागठबंधन में जेवीएम को किसी तरह से एकोमोडेट करने पर सहमति नहीं बन रही है. सूत्रों का यकीन करें तो लीडरशिप को लेकर पेंच फंसा हुआ है. वहीं, झाविमो ने अपने संभावित उम्मीदवारों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है.