रांचीः झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहा है. एक तरफ महागठबंधन में आरजेडी को सिर्फ एक सीट पलामू दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ पार्टी की मजबूत स्तंभ मानी जाने वाली अन्नपूर्णा देवी बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं, लेकिन बिहार में आरजेडी महागठबंधन के साथ खड़ी है. वहीं, अलगाव के बावजूद पलामू सीट से कांग्रेस, आरजेडी के लिए प्रचार करने की बात कर रही है.
14 लोकसभा सीटों से प्रत्याशी उतराने पर विचार
महागठबंधन में केवल एक सीट मिलने से नाराज चल रहे आरजेडी के नेताओं ने कहा कि अगर महागठबंधन में 2 सीटों पर अभी सहमत नहीं बनती है तो चतरा और पलामू के साथ-साथ दूसरी सीटों पर भी अपने प्रत्याशी उतारेगी. आरजेडी नेताओं ने महागठबंधन पर आरोप लगाया कि केवल एक सीट देना बीजेपी को जिताने की साजिश है.
ये भी पढ़ें- BJP नेता का विवादित बयान, कहा- महागठबंधन को जिताना पाकिस्तान को जिताने के बराबर
अलगाव के बावजूद पलामू सीट से आरजेडी का ही प्रचार करेगा महागठबंधन
महागठबंधन से आरजेडी के अलग होने के बावजूद कांग्रेस ने कहा है कि आरजेडी के लिए पलामू सीट छोड़ा गया है और इसके लिए महागठबंधन आरजेडी का ही प्रचार-प्रसार करेगी. चाहे उनकी प्रतिक्रिया जो भी रहे.