ETV Bharat / state

होम क्वॉरेंटाइन में विधायक दीपिका पांडे, दूसरे राज्यों में फंसे झारखंडियों की हेल्प करने के लिए CM के प्रति जताया आभार - Mahagama MLA Deepika Pandey Singh

महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह अमेरिका से लौटने के बाद होम क्वॉरेंटाइन में हैं. विधायक लोगों से लगातार अपील कर रही हैं कि इस मुश्किल घड़ी में सरकार उनके साथ है.

Mahagama MLA Deepika Pandey Singh expressed gratitude to CM for helping Jharkhandis stranded in other states
विधायक दीपिका पांडे ने दूसरे राज्यों में फंसे झारखंडियों की हेल्प करने के लिए CM के प्रति जताया आभार
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 8:52 PM IST

रांची. कांग्रेस की महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने बुधवार को राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मेडिकल गाइडलाइन का हर हाल में लोग पालन करें, ताकि इसके प्रकोप से बचा जा सके. साथ ही उन्होंने कहा है कि राज्य के लाखों लोग जो दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. उन तक सरकार लगातार मदद पहुंचा रही है. उन्हें इस मुश्किल घड़ी में भूखे नहीं रहने दिया जाएगा. इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार के प्रयास के प्रति आभार जताया है.

उन्होंने कहा है कि देश वैश्विक आपदा से जूझ रहा है और अचानक हुए लॉकडाउन की वजह से कई लोग अपनों से दूर दूसरे राज्य में फंसे हैं. उन्होंने कहा है कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारा फर्ज था कि अपने लोगों की मदद की जाए. इसलिए स्थानीय स्तर पर भी महगामा में एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है और उन लोगों को चिन्हित किया गया है, जो गोड्डा और महागामा से दूसरे प्रदेशों तक काम करने के लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस पर बीजेपी का तंज, कहा- सरकार में समन्वय की कमी

पिछले 7 दिनों में करीब 6000 लोगों तक मदद पहुंचाई गई है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि मंगलवार को तमिलनाडु, केरल, गुजरात, तेलंगाना, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के जबलपुर, दमन दीयू, गोवा, राजस्थान और महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाके में 1900 लोगों तक मदद पहुंचाई गई है. मदद के तौर पर उन्हें पैसे और राशन पहुंचाया गया है.

ये भी पढ़ें: रांची में मिले नेपाल से आए 10 विदेशी, जांच कर सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता और वरीय नेताओं समेत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का यहां के लोगों को दूसरे राज्यों में सहयोग पहुंचाने में अहम योगदान रहा है. साथ ही अभी भी महगामा टीम लोगों को राहत पहुंचाने में जुटी हुई है और पूरी कोशिश है कि कोई भी गरीब किसी भी हालात में भूखा ना सोए.

रांची. कांग्रेस की महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने बुधवार को राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मेडिकल गाइडलाइन का हर हाल में लोग पालन करें, ताकि इसके प्रकोप से बचा जा सके. साथ ही उन्होंने कहा है कि राज्य के लाखों लोग जो दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. उन तक सरकार लगातार मदद पहुंचा रही है. उन्हें इस मुश्किल घड़ी में भूखे नहीं रहने दिया जाएगा. इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार के प्रयास के प्रति आभार जताया है.

उन्होंने कहा है कि देश वैश्विक आपदा से जूझ रहा है और अचानक हुए लॉकडाउन की वजह से कई लोग अपनों से दूर दूसरे राज्य में फंसे हैं. उन्होंने कहा है कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारा फर्ज था कि अपने लोगों की मदद की जाए. इसलिए स्थानीय स्तर पर भी महगामा में एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है और उन लोगों को चिन्हित किया गया है, जो गोड्डा और महागामा से दूसरे प्रदेशों तक काम करने के लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस पर बीजेपी का तंज, कहा- सरकार में समन्वय की कमी

पिछले 7 दिनों में करीब 6000 लोगों तक मदद पहुंचाई गई है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि मंगलवार को तमिलनाडु, केरल, गुजरात, तेलंगाना, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के जबलपुर, दमन दीयू, गोवा, राजस्थान और महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाके में 1900 लोगों तक मदद पहुंचाई गई है. मदद के तौर पर उन्हें पैसे और राशन पहुंचाया गया है.

ये भी पढ़ें: रांची में मिले नेपाल से आए 10 विदेशी, जांच कर सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता और वरीय नेताओं समेत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का यहां के लोगों को दूसरे राज्यों में सहयोग पहुंचाने में अहम योगदान रहा है. साथ ही अभी भी महगामा टीम लोगों को राहत पहुंचाने में जुटी हुई है और पूरी कोशिश है कि कोई भी गरीब किसी भी हालात में भूखा ना सोए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.