रांची: झारखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव सह झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक को कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका से डॉक्टर्स ऑफ लेटर्स की मानद उपाधि दी गई है.
इस डी. लिट्ट की उपाधि मिलने पर मधुकांत पाठक ने बताया कि इसके लिए केलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी की तरफ से एक बॉयोडाटा मंगा गया था, जिसमें शारीरिक शिक्षा के साथ खेल की उपलब्धियों को मांगा गया था. मेल के माध्यम से यूनिवर्सिटी की तरफ से सूचना दी गई है कि कोविड वैश्विक महामारी के बाद दीक्षांत समारोह में यह डिग्री शाररिक रूप से दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-रांची: बरसात में सफाई कर्मियों को हो रही परेशानी, पार्षद ने की रेनकोट देने की मांग
शुभकामनाओं का लगा तांता
मधुकांत पाठक को उपाधि मिलने पर झारखंड सरकार में भू राजस्व निबंधन के सचिव के के सोन, खेल सचिव पूजा सिंघल खेल निदेशक अनिल कुमार सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह, झारखंड ओलंपिक संघ अध्यक्ष आरके आनंद समेत खेल संघों के पदाधिकारियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है.