रांची: शारदीय नवरात्र में माता दुर्गा के भक्तों की अनोखी भक्ति देखने को खूब मिलती है. रांची में एक भक्त अपने सीने पर 108 कलश की स्थापना कर अनोखा हठ योग कर रहे हैं. माता वैष्णव देवी के भक्त रक्ताम्बर बाबा के इस हठ आराधना का लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है.
बाबा पूरे 108 कलश छाती पर रखे, मां की पूरे 9 दिन तक बगैर अन्न जल ग्रहण किए आराधना, यह हठयोग कर रहे हैं रक्ताम्बर बाबा रांची मे अपने तरीके से माता दुर्गा को प्रसंन करने का प्रयास है इस हठ योगी की. शारदीय नवरात्र के शुरुआत वाले दिन से ही इन्होने अपनी श्र्द्धा भक्ति मां को समर्पित कर दिया है.
बाबा रक्ताम्बर हर साल नवरात्र के मौके पर ऐसी ही आराधना अलग-अलग जगहों पर मां के लिए करते हैं. इस दफा इन्होंने रांची को चुना. बाबा की पूजा अर्चना के तरीकों या कह लीजिये मां के प्रति उनके अनोखे हठ योग को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जुट रही है. बाबा का कहना है आजकल लोंगों का अध्यात्म से ध्यान हट रहा है, जो ठीक नहीं है. सबके मन में भगवान के प्रति श्रद्धा होनी चाहिए. वहीं बाबा के सहयोगी दिन रात बाबा की सेवा में लगे हुए हैं.
ये भी देखें- झारखंड की कई प्रमुख पार्टियों के चुनाव चिन्ह को नहीं पहचानती है रांची की जनता
बहरहाल माहौल माता की आराधना का है और इस अवसर पर तरह-तरह के भक्त भी सामने आते हैं. उद्देश्य है मां को प्रसंन कर अपने और समाज के लिए सुख शांति की कामना करना. रक्ताम्बर बाबा ने भी इस नवरात्र में मां से देश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा है.