ETV Bharat / state

गर्भपात के लिए की लूटपाट, सलाखों के पीछे पहुंच गया प्रेमी जोड़ा; पढ़ें पूरी कहानी - Loving couple looted money for abortion

रांची में एक प्रेमी जोड़े ने लूट कांड को सिर्फ इसलिए अंजाम दिया क्योंकि प्रेमिका का गर्भपात कराना था. मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है.

Robbery for abortion in Ranchi
रांची में गर्भपात के लिए लूटपाट
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 5:48 PM IST

रांची: राजधानी में लूट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. लूट कांड को सिर्फ इसलिए अंजाम दिया गया ताकि एक लड़की का गर्भपात कराया जा सके. मामले में बरियातू पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: बेखौफ बदमाश : उदयपुर में चाकू की नोक पर युवक-युवती से लूट, VIDEO वायरल

क्या है पूरा मामला?

रांची के बरियातू इलाके में 21 अप्रैल को एक बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. बुजुर्ग महिला से 19 हजार रुपए, मोबाइल और पर्स लूट लिया गया था. लूट की वारदात को अंजाम देने में 2 लोग शामिल थे जिसमें एक लड़की भी थी. बुजुर्ग महिला ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. इसी बीच जब पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से मोबाइल का लोकेशन निकाला तो वह धुर्वा के रहने वाले एक व्यक्ति का निकला.

बरियातू पुलिस जब उस व्यक्ति के पास पहुंची और जब उसे हिरासत में लिया तो उसने बताया कि यह मोबाइल अमन नाम के लड़के ने उसे दिया है. इसके बदले उसने कुछ पैसे भी लिए हैं. उसने बताया कि अमन ने उससे कहा कि उसे पैसे की सख्त जरूरत है. वह उसका मोबाइल रख ले और जब उसके पास पैसे हो जाएंगे तब वह मोबाइल उससे वापस ले लेगा. इसी बीच बरियातू पुलिस की टीम ने अमन को उसके सदर थाना क्षेत्र स्थित घर से धर दबोचा. अमन ने जो कहानी बताई वो बेहद चौंकाने वाली थी.

प्रेमिका का गर्भपात कराना था, इसलिए लूटे रुपए

पुलिस की पूछताछ में अमन ने बताया कि वह तुपुदाना की रहने वाली एक लड़की से प्यार करता था. इस बीच दोनों में शारीरिक संबंध बन गए जिसकी वजह से लड़की का गर्भ ठहर गया. गर्भ ठहरने की बात सामने आने के बाद लड़की और अमन काफी डर गए. दोनों ने यह तय किया कि वह किसी निजी अस्पताल में जाकर गर्भपात करा लेंगे.

अस्पताल ने गर्भपात के लिए 30 हजार रुपए मांगे. दोनों पैसे के लिए काफी परेशान थे और बदनामी के डर से पूरी बात अपने घर वालों को नहीं बताना चाहते थे. ऐसे में दोनों ने साथ मिलकर किसी महिला के साथ लूट की योजना बना ली. योजना थी कि महिला के साथ लूट आसान होगा और लूट 30 हजार से अधिक की नहीं होनी चाहिए. 21 अप्रैल को एक बुजुर्ग महिला जब बैंक से बाहर निकल रही थी तब दोनों ने मिलकर उसका पर्स लूट लिया. पर्स में 19 हजार रुपए, मोबाइल के साथ कुछ जरूरी कागजात थे.

प्रेमिका भी पुलिस गिरफ्त में

लूट में प्रेमी अमन की मदद करने वाली प्रेमिका को भी बरियातू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लड़की ने बताया कि जिस बदनामी के डर से दोनों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया, उसके बाद उसी वजह से हुई गिरफ्तारी ने दोनों को और बदनाम कर दिया.

रांची: राजधानी में लूट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. लूट कांड को सिर्फ इसलिए अंजाम दिया गया ताकि एक लड़की का गर्भपात कराया जा सके. मामले में बरियातू पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: बेखौफ बदमाश : उदयपुर में चाकू की नोक पर युवक-युवती से लूट, VIDEO वायरल

क्या है पूरा मामला?

रांची के बरियातू इलाके में 21 अप्रैल को एक बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. बुजुर्ग महिला से 19 हजार रुपए, मोबाइल और पर्स लूट लिया गया था. लूट की वारदात को अंजाम देने में 2 लोग शामिल थे जिसमें एक लड़की भी थी. बुजुर्ग महिला ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. इसी बीच जब पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से मोबाइल का लोकेशन निकाला तो वह धुर्वा के रहने वाले एक व्यक्ति का निकला.

बरियातू पुलिस जब उस व्यक्ति के पास पहुंची और जब उसे हिरासत में लिया तो उसने बताया कि यह मोबाइल अमन नाम के लड़के ने उसे दिया है. इसके बदले उसने कुछ पैसे भी लिए हैं. उसने बताया कि अमन ने उससे कहा कि उसे पैसे की सख्त जरूरत है. वह उसका मोबाइल रख ले और जब उसके पास पैसे हो जाएंगे तब वह मोबाइल उससे वापस ले लेगा. इसी बीच बरियातू पुलिस की टीम ने अमन को उसके सदर थाना क्षेत्र स्थित घर से धर दबोचा. अमन ने जो कहानी बताई वो बेहद चौंकाने वाली थी.

प्रेमिका का गर्भपात कराना था, इसलिए लूटे रुपए

पुलिस की पूछताछ में अमन ने बताया कि वह तुपुदाना की रहने वाली एक लड़की से प्यार करता था. इस बीच दोनों में शारीरिक संबंध बन गए जिसकी वजह से लड़की का गर्भ ठहर गया. गर्भ ठहरने की बात सामने आने के बाद लड़की और अमन काफी डर गए. दोनों ने यह तय किया कि वह किसी निजी अस्पताल में जाकर गर्भपात करा लेंगे.

अस्पताल ने गर्भपात के लिए 30 हजार रुपए मांगे. दोनों पैसे के लिए काफी परेशान थे और बदनामी के डर से पूरी बात अपने घर वालों को नहीं बताना चाहते थे. ऐसे में दोनों ने साथ मिलकर किसी महिला के साथ लूट की योजना बना ली. योजना थी कि महिला के साथ लूट आसान होगा और लूट 30 हजार से अधिक की नहीं होनी चाहिए. 21 अप्रैल को एक बुजुर्ग महिला जब बैंक से बाहर निकल रही थी तब दोनों ने मिलकर उसका पर्स लूट लिया. पर्स में 19 हजार रुपए, मोबाइल के साथ कुछ जरूरी कागजात थे.

प्रेमिका भी पुलिस गिरफ्त में

लूट में प्रेमी अमन की मदद करने वाली प्रेमिका को भी बरियातू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लड़की ने बताया कि जिस बदनामी के डर से दोनों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया, उसके बाद उसी वजह से हुई गिरफ्तारी ने दोनों को और बदनाम कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.