रांचीः प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पंडरा के बनहोरा में बन रही आवासीय परियोजना में आवास आवंटन के लिए लॉटरी के लिए सातवीं बार तिथि की घोषणा की गई है. इसके तहत 9 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान के दीक्षांत मंडप में लाटरी के माध्यम से फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा.
इससे पहले 1 दिसंबर को फ्लैट आवंटन के लिए लॉटरी निकालने की तिथि घोषित की गई थी लेकिन अचानक इसे रद्द कर दिया गया. इस पर लाभुकों ने नाराजगी भी जाहिर की थी. अब एक बार फिर 9 दिसंबर को लॉटरी के माध्यम से फ्लैट आवंटन किए जाने की घोषणा की गई है. इस दौरान मोरहाबादी मैदान के दीक्षांत मंडप में 180 फ्लैट के आवंटन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-महिलाओं की सुरक्षा के लिए खर्च होंगे 3 करोड़, 300 थानों में खोला जाएगा महिला हेल्प डेस्क
वेबसाइट पर लाभुकों की सूची जारी
बता दें कि वर्ष 2019 के सितंबर महीने में पहली बार फ्लैट आवंटन के लिए लॉटरी की घोषणा किए जाने के बाद से अब तक 6 बार लॉटरी निकाले जाने की घोषणा की जा चुकी है. लेकिन अब तक फ्लैट आवंटन नहीं हो पाया है. इधर नगर निगम की ओर से सातवीं बार नोटिस निकाला गया है. इस लॉटरी में भाग लेने वाले लाभुकों की सूची भी नगर निगम की वेबसाइट पर जारी की गई है.
इसका रखें इंतजाम
पूर्व में 180 फ्लैट के लिए 270 लोगों ने आवेदन किया था. कागजात की जांच और बैंक में पैसा जमा करने वाले 190 लाभुकों का चयन लॉटरी से किया जाना है. वहीं 300 वर्ग फीट के वन बीएचके फ्लैट के लिए लाभुकों को 3.50 लाख देने होंगे. हालांकि बैंक इसके लिए लोन देगा लेकिन लॉटरी में नाम निकलने पर लाभुक को तत्काल 20 हजार रुपये जमा करने होंगे.