रांचीः जिला के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र स्थित एक प्रज्ञा केंद्र संचालक से चार की संख्या में आए अपराधियों ने 7 लाख रुपये लूट लिए (Loot from Pragya Center operator in McCluskieganj) हैं. प्रज्ञा केंद्र का संचालक पैसे लेकर बैंक में जमा करवाने के लिए जा रहे थे, उसी दौरान यह वारदात हुई. मिली जानकारी के अनुसार पैसे लूटकर फरार हो रहे दो अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. जिनके पास से अधिकांश लूटे हुए पैसे भी बरामद कर लिए गए हैं. इस बाबत खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो रहे थे. लेकिन सूचना मिलने पर उनकी घेराबंदी की गई है. फिलहाल पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, उनके पास से पैसों से भरा बैग भी बरामद किया गया है, पैसों का मिलान किया जा रहा है. पूरे मामले में अपराधियों से पूछताछ के बाद विस्तृत सूचना मीडिया को दी जाएगी (Loot in Ranchi).
Loot in Ranchi: प्रज्ञा केंद्र संचालक से लूट, पुलिस ने अपराधियों को दबोचा
रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में प्रज्ञा केंद्र संचालक से लूट की घटना हुई (Robbery from Pragya Center operator in Ranchi) है. चार की संख्या में आए अपराधियों ने संचालक से 7 लाख रुपये लूट लिए. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को दबोचा लिया है.
रांचीः जिला के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र स्थित एक प्रज्ञा केंद्र संचालक से चार की संख्या में आए अपराधियों ने 7 लाख रुपये लूट लिए (Loot from Pragya Center operator in McCluskieganj) हैं. प्रज्ञा केंद्र का संचालक पैसे लेकर बैंक में जमा करवाने के लिए जा रहे थे, उसी दौरान यह वारदात हुई. मिली जानकारी के अनुसार पैसे लूटकर फरार हो रहे दो अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. जिनके पास से अधिकांश लूटे हुए पैसे भी बरामद कर लिए गए हैं. इस बाबत खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो रहे थे. लेकिन सूचना मिलने पर उनकी घेराबंदी की गई है. फिलहाल पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, उनके पास से पैसों से भरा बैग भी बरामद किया गया है, पैसों का मिलान किया जा रहा है. पूरे मामले में अपराधियों से पूछताछ के बाद विस्तृत सूचना मीडिया को दी जाएगी (Loot in Ranchi).