रांचीः सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा देवघर के तत्कालीन डीसी मंजूनाथ भजंत्री पर पद का दुरुपयोग करने के लगाए गए आरोप मामले में लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और देवघर के तत्कालीन उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को नोटिस जारी किया है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर के तत्कालीन उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की शिकायत समिति के समक्ष पिछले साल 5 सितंबर को की थी.
लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के द्वारा मंगलवार (5 सितंबर) को जारी किए गए नोटिस के अनुसार 21 सितंबर को इस मामले में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और देवघर के तत्कालीन उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को दोपहर 3:20 बजे उपस्थित होने को कहा गया है. लोकसभा सचिवालय के डिप्टी सेक्रेटरी बाला गुरुजी के हस्ताक्षर से जारी इस चिट्ठी में निर्धारित तिथि को उपस्थित होने संबंधित सूचना 15 सितंबर तक दोनों अधिकारियों को देने को कहा गया है.
विशेषाधिकार समिति के समक्ष होना होगा उपस्थितः 2011 बैच के मंजूनाथ भजंत्री देवघर में उपायुक्त के पद पर रहे हैं. वर्तमान में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त हैं. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं रहे हैं. लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने इस मामले में 4 जून 2023 को भी नोटिस जारी किया था, जिसके बाद 21 सितंबर को इसकी सुनवाइ होनी है. दोनों अधिकारियों को सशरीर उपस्थित होकर पक्ष रखने को कहा गया है.
जाहिर तौर पर समिति के द्वारा जिस तरह से नोटिस जारी किया गया है, उससे निर्धारित तिथि को दोनों अधिकारियों को उपस्थित होना अनिवार्य है. जानकारी के मुताबिक यह मामला पिछले साल अगस्त में देवघर हवाई अड्डे से उड़ान भरने के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल से कथित तौर पर जबरन मंजूरी लेने के लिए भाजपा सांसद मनोज तिवारी और निशिकांत दुबे उनके दो बेटों, देवघर हवाई अड्डे के निदेशक और अन्य के खिलाफ दर्ज की गई पुलिस एफआईआर से संबंधित है.