रांची: सोमवार को बेड़ो थाना क्षेत्र के गुमला रोड स्थित तिवारी वस्त्रालय को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सील किया गया है. शटर पर ताला लगा होने के बावजूद वस्त्रालय के अंदर 15 से 20 ग्राहक खरीदारी कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें- डोरंडा फायरिंग मामलाः दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी, 46 नामजद
शिकायत मिलने पर इंसिडेंट कमांडर अफसर सीओ सुमंत तिर्की और बेड़ो थाना मनीष कुमार गुप्ता ने दलबल के साथ बेड़ो गुमला रोड स्थित तिवारी वस्त्रालय में औचक छापेमारी की.
बता दें कि खरीदारी कर रहे ग्राहकों को पुलिस ने बाहर निकाला. पदाधिकारी ने ग्राहकों को कड़ी फटकार लगाते हुए छोड़ दिया. तिवारी वस्त्रालय के संचालक सुरेंद्र तिवारी और उनके बेटे सत्य प्रकाश तिवारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता और इंसिडेंट कमांडर अफसर सुमंत तिर्की की उपस्थिति में तिवारी वस्त्रालय को सील कर दिया गया है.
वहीं, इंसीडेंट कमांडर अफसर सीओ सुमंत तिर्की की ओर से बेड़ो थाना में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.