रांची: रिम्स के 30 से अधिक अज्ञात चिकित्सकों पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला बरियातू थाने में दर्ज किया गया है. 29 तारीख को दुष्कर्म के प्रयास के मामले को लेकर कई जूनियर चिकित्सकों और सीनियर डॉक्टरों ने थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी से आरोपी डॉक्टर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को लेकर बहसबाजी की गई थी. इसके बाद लॉकडाउन के उल्लंघन मामले को लेकर बरियातू थाना प्रभारी के द्वारा सभी हंगामा करने वाले चिकित्सकों पर मामला दर्ज किया गया है.
वहीं, थाना के द्वारा अज्ञात चिकित्सकों पर लॉकडाउन उल्लंघन के मामले दर्ज करने पर कई चिकित्सकों ने आपत्ति भी जताई है. रिम्स के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अजीत ने प्रशासन के इस रवैये पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि जिस प्रकार से डॉक्टरों पर लॉकडाउन का मामला दर्ज किया गया है. यह निश्चित रूप से डॉक्टरों के मनोबल को कम करने का काम करेगा.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में मां दुर्गा का मंदिर बना सहारा, गरीबों और बेसहारों को मिल रहा अनाज
आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ. शंभू कुमार ने बताया कि प्रशासन के द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद डॉक्टरों के द्वारा थाने में जाकर विरोध प्रदर्शन करना कहीं से भी ने उचित नहीं है. रिम्स में दुष्कर्म के प्रयास के मामले में आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी को लेकर रिम्स के 30 से ज्यादा डॉक्टरों ने थाना का घेराव किया था. यह सीधा सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला बनता है. इसी को लेकर सभी अज्ञात डॉक्टरों पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि वीडियो और फोटो के माध्यम से सभी डॉक्टरों को चिन्हित कर पहचाना जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.