ETV Bharat / state

अपने ही सरकार पर विधायक सीता सोरेन ने उठाया सवाल, 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग

भाषा विवाद और 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नियोजन नीति परिभाषित करने का मामला सदन से लेकर सड़क तक गरमाया हुआ है. अब जेएमएम विधायक सीता सोरेन ने भी इसको लेकर सरकार पर सवाल उठाया है.

local employment policy issue and language dispute in jharkhand raised
विधायक सीता सोरेन ने उठाया सवाल
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 5:35 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 5:46 PM IST

रांची: भाषा विवाद और 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नियोजन नीति परिभाषित करने का मामला सदन से लेकर सड़क तक गरमाया हुआ है. एक तरफ विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हावी हैं तो दूसरी तरफ सत्ताधारी दल के ही विधायक अपनी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं और सरकार से 1932 के आधार पर स्थानीयता नीति लागू करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का शायराना अंदाज, जानिए इसके पीछे क्या है राज

झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक सीता सोरेन ने अपनी ही सरकार से 1932 के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड की जनता के साथ किसी भी प्रकार अन्याय नहीं होना चाहिए. साथ ही कहा कि झारखंड के लोगों को स्थानीय नियोजन नीति का लाभ मिलेगा ओर मौजूदा सरकार इसकी समस्या का समाधान कराएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व नियोजन नीति को रद्द करने की जो सरकार की मंशा है, उस पर विचार चल रहा है कि आखिर उस में कितनी बड़ी त्रुटि है.

विधायक सीता सोरेन का बयान
वहीं सीता सोरेन ने कहा कि गठबंधन में शामिल जो भी दल हैं, उससे बात विचार विमर्श किया जा रहा है. उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही इसका फलाफल निकलेगा. झारखंड की जनता को 1932 के आधार पर ही स्थानीय नीति का सौगात मिलेगी. पार्टी से नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय-समय की बात है. पार्टी के अंदर कई तरह की बातें होती हैं, जिसको लेकर बातें रखी जाती हैं. कई बातों को पूरा किया जाता है तो यह पार्टी की अंदरूनी बात है. इसमें कोई भी नाराजगी का बात नहीं है.

रांची: भाषा विवाद और 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नियोजन नीति परिभाषित करने का मामला सदन से लेकर सड़क तक गरमाया हुआ है. एक तरफ विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हावी हैं तो दूसरी तरफ सत्ताधारी दल के ही विधायक अपनी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं और सरकार से 1932 के आधार पर स्थानीयता नीति लागू करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का शायराना अंदाज, जानिए इसके पीछे क्या है राज

झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक सीता सोरेन ने अपनी ही सरकार से 1932 के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड की जनता के साथ किसी भी प्रकार अन्याय नहीं होना चाहिए. साथ ही कहा कि झारखंड के लोगों को स्थानीय नियोजन नीति का लाभ मिलेगा ओर मौजूदा सरकार इसकी समस्या का समाधान कराएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व नियोजन नीति को रद्द करने की जो सरकार की मंशा है, उस पर विचार चल रहा है कि आखिर उस में कितनी बड़ी त्रुटि है.

विधायक सीता सोरेन का बयान
वहीं सीता सोरेन ने कहा कि गठबंधन में शामिल जो भी दल हैं, उससे बात विचार विमर्श किया जा रहा है. उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही इसका फलाफल निकलेगा. झारखंड की जनता को 1932 के आधार पर ही स्थानीय नीति का सौगात मिलेगी. पार्टी से नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय-समय की बात है. पार्टी के अंदर कई तरह की बातें होती हैं, जिसको लेकर बातें रखी जाती हैं. कई बातों को पूरा किया जाता है तो यह पार्टी की अंदरूनी बात है. इसमें कोई भी नाराजगी का बात नहीं है.
Last Updated : Mar 7, 2022, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.