शीतकालीन सत्र में सदन के कार्यवाही मंगलवार 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. इससे पहले महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी ने झारखंड राज्य दिव्यांगजन अधिकार नियमावली 2018, झारखंड राज्य माता-पिता भरण पोषण और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण नियम 2014 और झारखंड जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (केयर एंड प्रोटक्शन) रूल्स 2017 की प्रति को सभा पटल पर रखा.
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र का दूसरा दिनः सदन में 8111.75 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश
Published : Dec 18, 2023, 10:55 AM IST
|Updated : Dec 18, 2023, 1:08 PM IST
13:02 December 18
सदन की कार्यवाही मंगलवार 11:00 बजे तक के लिए स्थगित
13:00 December 18
सदन में द्वितीय अनुपूरक बजट पेश
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 8111.75 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया.
12:50 December 18
विपक्ष के हंगामे के बीच ध्यानाकर्षण की सूचनाएं ली जा रहीं
वेल में विपक्ष के हंगामे के बीच ध्यानाकर्षण की सूचनाओं को लिया जा रहा है.
12:47 December 18
वेल में विपक्ष की नारेबाजी- 500 करोड़ किसका है
सदन में वेल में विपक्ष की नारेबाजी लगातार जारी है. विपक्ष के सदस्य नारा लगा रहे हैं कि 500 करोड़ किसका है.
12:43 December 18
शून्य काल की कार्यवाही शुरू, फिर से भाजपा के विधायक वेल में पहुंचे
शून्य काल की कार्यवाही शुरू होने पर फिर से भाजपा के विधायक वेल में पहुंचे. इस पर स्पीकर ने विपक्ष से आग्रह करते हुए कहा कि वो सदन की गरिमा का ख्याल रखें आसन को उत्तेजित ना करें. संसद में क्या हुआ, इसका ख्याल रखना चाहिए.
12:38 December 18
सत्र में भाग लेने के लिए पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधानसभा पहुंचे. शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए वो सदन पहुंचे.
12:30 December 18
सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू
सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गयी है. विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी थी.
11:26 December 18
सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित
सदन में विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित.
11:17 December 18
जातीय सर्वेक्षण से जुड़े विधायक प्रदीप यादव के सवाल
प्रश्नकाल के दौरान जातीय सर्वेक्षण से जुड़े विधायक प्रदीप यादव के सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि इस मसले पर सरकार जल्द फैसला लेगी.
11:13 December 18
सदन में भाजपा का हंगामा, वेल में पहुंचे विधायक
प्रश्न कल शुरू होते ही भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू को ठिकाने से कैश बरामदगी का मामला उठाया. इस पर स्पीकर ने कहा कि यह राज्यसभा का सब्जेक्ट है. इसपर भाजपा विधायक हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गये और नारेबाजी करने लगे.
11:10 December 18
सदन की कार्यवाही शुरू
सदन की कार्यवाही शुरू हुई. शीतकालीन सत्र की कार्यवाही का आज दूसरा दिन है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव वित्तीय वर्ष 2023-24 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी को सभा पटल पर रखेंगे.
11:07 December 18
विधानसभा के बाहर झामुमो के विधायकों का प्रदर्शन
विधानसभा परिसर में वन अधिकार कानून में केंद्र द्वारा किये गए संशोधन का जेएमएम के विधायक विरोध कर रहे हैं.
10:55 December 18
विधानसभा परिसर में बीजेपी विधायकों की नारेबाजी, सीएम को ईडी नोटिस पर विपक्ष मांग रहा जवाब
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दल सदन के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं. धीरज साहू प्रकरण से लेकर सीएम को ईडी नोटिस पर विपक्ष जवाब मांग रहा है.
10:51 December 18
विधानसभा में विधायकों का आना शुरू, थोड़ी देर में शुरू होगी सदन की कार्यवाही
विधानसभा परिसर में विधायकों का आना शुरू हो चुका है. थोड़ी देर में सदन की कार्यवाही शुरू होगी.
09:23 December 18
शीतकालीन सत्रः थोड़ी देर में शुरू होगी सदन की कार्यवाही
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आज दूसरा कार्य दिवस है. सोमवार को सरकार द्वितीय अनुपूरक बजट को सभा पटल पर रखेगी. इसके अलावा सदन की कार्यवाही में प्रश्न काल, शून्य काल और ध्यानाकर्षण भी शामिल है. शीतकालीन सत्र के तीसरे कार्य दिवस यानी मंगलवार 19 दिसंबर को सामान्य विधायी प्रक्रिया के अलावा अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी. वहीं 20 दिसंबर को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्यों का निपटारा किया जाएगा. झारखंड विधानसभा के शीत सत्र का अंतिम कार्य दिवस गुरुवार 21 दिसंबर को होगा. इस दिन गैर-सरकारी संकल्प के अलावा सरकार अपना वक्तव्य पेश करेगी. सदन में सीएम हेमंत सोरेन के जवाब पर तमाम सदस्यों की नजर रहेगी. इससे पहले शुक्रवार 15 दिसंबर को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई. इस सत्र में दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही सोमवार 18 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गयी थी. इस पंचम विधानसभ में पहली बार ऐसा होगा कि नेता प्रतिपक्ष भी सदन में मौजूद रहेंगे. इससे पहले सदन बतौर नेता प्रथिपक्ष किसी को मान्यता नहीं दी गई थी.
13:02 December 18
सदन की कार्यवाही मंगलवार 11:00 बजे तक के लिए स्थगित
शीतकालीन सत्र में सदन के कार्यवाही मंगलवार 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. इससे पहले महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी ने झारखंड राज्य दिव्यांगजन अधिकार नियमावली 2018, झारखंड राज्य माता-पिता भरण पोषण और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण नियम 2014 और झारखंड जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (केयर एंड प्रोटक्शन) रूल्स 2017 की प्रति को सभा पटल पर रखा.
13:00 December 18
सदन में द्वितीय अनुपूरक बजट पेश
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 8111.75 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया.
12:50 December 18
विपक्ष के हंगामे के बीच ध्यानाकर्षण की सूचनाएं ली जा रहीं
वेल में विपक्ष के हंगामे के बीच ध्यानाकर्षण की सूचनाओं को लिया जा रहा है.
12:47 December 18
वेल में विपक्ष की नारेबाजी- 500 करोड़ किसका है
सदन में वेल में विपक्ष की नारेबाजी लगातार जारी है. विपक्ष के सदस्य नारा लगा रहे हैं कि 500 करोड़ किसका है.
12:43 December 18
शून्य काल की कार्यवाही शुरू, फिर से भाजपा के विधायक वेल में पहुंचे
शून्य काल की कार्यवाही शुरू होने पर फिर से भाजपा के विधायक वेल में पहुंचे. इस पर स्पीकर ने विपक्ष से आग्रह करते हुए कहा कि वो सदन की गरिमा का ख्याल रखें आसन को उत्तेजित ना करें. संसद में क्या हुआ, इसका ख्याल रखना चाहिए.
12:38 December 18
सत्र में भाग लेने के लिए पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधानसभा पहुंचे. शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए वो सदन पहुंचे.
12:30 December 18
सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू
सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गयी है. विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी थी.
11:26 December 18
सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित
सदन में विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित.
11:17 December 18
जातीय सर्वेक्षण से जुड़े विधायक प्रदीप यादव के सवाल
प्रश्नकाल के दौरान जातीय सर्वेक्षण से जुड़े विधायक प्रदीप यादव के सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि इस मसले पर सरकार जल्द फैसला लेगी.
11:13 December 18
सदन में भाजपा का हंगामा, वेल में पहुंचे विधायक
प्रश्न कल शुरू होते ही भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू को ठिकाने से कैश बरामदगी का मामला उठाया. इस पर स्पीकर ने कहा कि यह राज्यसभा का सब्जेक्ट है. इसपर भाजपा विधायक हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गये और नारेबाजी करने लगे.
11:10 December 18
सदन की कार्यवाही शुरू
सदन की कार्यवाही शुरू हुई. शीतकालीन सत्र की कार्यवाही का आज दूसरा दिन है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव वित्तीय वर्ष 2023-24 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी को सभा पटल पर रखेंगे.
11:07 December 18
विधानसभा के बाहर झामुमो के विधायकों का प्रदर्शन
विधानसभा परिसर में वन अधिकार कानून में केंद्र द्वारा किये गए संशोधन का जेएमएम के विधायक विरोध कर रहे हैं.
10:55 December 18
विधानसभा परिसर में बीजेपी विधायकों की नारेबाजी, सीएम को ईडी नोटिस पर विपक्ष मांग रहा जवाब
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दल सदन के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं. धीरज साहू प्रकरण से लेकर सीएम को ईडी नोटिस पर विपक्ष जवाब मांग रहा है.
10:51 December 18
विधानसभा में विधायकों का आना शुरू, थोड़ी देर में शुरू होगी सदन की कार्यवाही
विधानसभा परिसर में विधायकों का आना शुरू हो चुका है. थोड़ी देर में सदन की कार्यवाही शुरू होगी.
09:23 December 18
शीतकालीन सत्रः थोड़ी देर में शुरू होगी सदन की कार्यवाही
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आज दूसरा कार्य दिवस है. सोमवार को सरकार द्वितीय अनुपूरक बजट को सभा पटल पर रखेगी. इसके अलावा सदन की कार्यवाही में प्रश्न काल, शून्य काल और ध्यानाकर्षण भी शामिल है. शीतकालीन सत्र के तीसरे कार्य दिवस यानी मंगलवार 19 दिसंबर को सामान्य विधायी प्रक्रिया के अलावा अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी. वहीं 20 दिसंबर को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्यों का निपटारा किया जाएगा. झारखंड विधानसभा के शीत सत्र का अंतिम कार्य दिवस गुरुवार 21 दिसंबर को होगा. इस दिन गैर-सरकारी संकल्प के अलावा सरकार अपना वक्तव्य पेश करेगी. सदन में सीएम हेमंत सोरेन के जवाब पर तमाम सदस्यों की नजर रहेगी. इससे पहले शुक्रवार 15 दिसंबर को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई. इस सत्र में दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही सोमवार 18 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गयी थी. इस पंचम विधानसभ में पहली बार ऐसा होगा कि नेता प्रतिपक्ष भी सदन में मौजूद रहेंगे. इससे पहले सदन बतौर नेता प्रथिपक्ष किसी को मान्यता नहीं दी गई थी.