ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र: तीसरे दिन बीजेपी के चार विधायक सस्पेंड - मानसून सत्र लाइव

3rd day of monsoon session of Jharkhand Assembly
झारखंड विधानसभा
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 11:17 AM IST

Updated : Aug 2, 2022, 10:04 PM IST

15:32 August 02

प्रथम अनुपूरक व्यय विवरण के अनुदान मांगों से संबंधित कटौती प्रस्ताव के खिलाफ नवनिर्वाचित विधायक नेहा शिल्पी तिर्की ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि रांची के 22 मौजा के खाता- खतियान गायब हैं. आदिवासियों को अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए जमीन गिरवी रखकर लोन देने का अधिकार मिलना चाहिए. सरकारी स्कूलों में दिल्ली जैसा क्वालिटी एजुकेशन मिलना चाहिए. बिहार और पश्चिम बंगाल की तरफ अल्पसंख्यकों के लिए बजट की राशि बढ़ानी चाहिए. सरकारी अस्पतालों में रिक्त पदों को जल्द भरना चाहिए. विधायक नेहा शिल्पी के संबोधन पर सत्तापक्ष के विधायकों ने मेज थपथपाकर हौसला अफजाई की.

14:31 August 02

रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़े अमर बाउरी, मनीष जायसवाल के साथ उन्हें भी किया गया मार्शल आउट

भाजपा के विधायक आसन की तरफ पीठ कर विरोध जता रहे हैं. निलंबन वापस लेने की मांग कर रहे हैं. अमर बाउरी रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़े, उन्हें मार्शल आउट किया गया, भाजपा विधायक मनीष जायसवाल को भी मार्शल आउट किया गया.

14:22 August 02

स्पीकर की कार्रवाई के खिलाफ वेल में पहुंचे भाजपा विधायक

स्पीकर की कार्रवाई के खिलाफ भाजपा विधायक वेल में पहुंचे. भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि आसन की तरफ पीठ करने की वजह से जिन चार भाजपा विधायकों को निलंबित किया गया है. उस वक्त जेपी पटेल सदन में थे ही नहीं फिर उनको किस आधार पर निलंबित किया गया. इस सूचना पर स्पीकर ने कहा कि वह इस सलाह पर विचार करेंगे.

14:14 August 02

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरु

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरु

12:56 August 02

सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक स्थगित

सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक स्थगित, भाजपा के विधायकों ने आसन की तरफ पीठ कर हंगामा किया.

12:53 August 02

वेल में रिपोर्टिंग टेबल पर बैठे भाजपा विधायक राज सिन्हा को मार्शल ने हटाया

वेल में रिपोर्टिंग टेबल पर बैठे भाजपा विधायक राज सिन्हा को मार्शल ने हटाया

12:47 August 02

सदन में ध्यानाकर्षण की प्रक्रिया शुरू, वेल में पहुंचे भाजपा विधायक

सदन में ध्यानाकर्षण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इधर भाजपा विधायक हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए.

12:40 August 02

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू

11:43 August 02

सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित, हंगामे के कारण बीजेपी के चार विधायक निलंबित

हंगामे की वजह से सभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. स्पीकर ने सदन की कार्यवाही के अंतिम दिन के पहले दिन तक भाजपा विधायक के चार विधायकों को निलंबित किया. जिसमें भानू प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जयप्रकाश भाई पटेल और रणधीर सिंह को निलंबित किया है. इससे पहले सदन में भाजपा विधायकों का हंगामा जारी रहा. प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा के लोग भ्रष्टाचार पर चर्चा की बात कर रहे हैं जबकि इन्हीं के पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे सरयू राय ने उसी सरकार को लेकर भ्रष्टाचार पर किताब लिख दी थी. भ्रष्टाचार पर चर्चा की मांग को लेकर सदन के भीतर समानांतर सदन चला रहे हैं भाजपा विधायक.

11:40 August 02

प्रश्नकाल के दौरान का विधायक अनंत ओझा का आरोप, कहा- सरकारी स्कूलों को उर्दू स्कूल बनाकर रविवार की जगह शुक्रवार को सप्ताहिक अवकाश घोषित कर दिया, राज्य में इस्लामीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा

प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक अनंत ओझा ने सरकार से पूछा कि साहिबगंज सहित राज्य के कई जिलों के सरकारी स्कूलों को उर्दू स्कूल बनाकर रविवार की जगह शुक्रवार को सप्ताहिक अवकाश घोषित कर दिया गया है. इससे साफ है कि राज्य में इस्लामीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. जवाब में प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस बात की जानकारी सरकार के संज्ञान में आते ही कार्यवाही की गई है .इसमें लिप्त पदाधिकारियों पर ही कार्रवाई की जा रही है. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने प्रश्नकाल के दौरान सरकार से पूछा कि 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक के 19 चीजों के बनाने, बेचने और इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है .इसके बावजूद ना सिर्फ धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है बल्कि वैसे यूनिट में उत्पादन जारी है. जवाब नहीं प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि इस पर विस्तृत रिपोर्ट मंगाई जाएगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उत्पादन करने वाले सभी यूनिट को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल पर बोले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पार्टी के हर निर्णय का करुंगा स्वागत

11:25 August 02

हंगामे के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी, बीजेपी विधायक सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की कर रहे मांग

विपक्ष के हंगामे पर स्पीकर ने कहा कि आप लोगों पर आग्रह का कोई असर नहीं पड़ता है. वेल में पहुंचे बीजेपी विधायक सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. भाजपा नेताओं के साथ कांग्रेस विधायक अनुप सिंह की जारी फोटो ने झारखंड की बढ़ाई सियासी तापमान, मुख्य विपक्षी दल भाजपा के हंगामे के बाद भी प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी.

11:12 August 02

सदन की कार्यवाही शुरू, वेल में पहुंचे बीजेपी विधायक

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन दिन है, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक वेल में पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं.

11:05 August 02

मानसून सत्र का तीसरा दिन आज, सदन में विपक्ष का हंगामा जारी

रांचीः झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र का आज तीसरी दिन है. अब से थोड़ी देर में सदन की कार्यवाही शुरू होगी. वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम अनुपूरक बजट के अनुदान मांगों पर वाद विवाद के बाद सरकार का उत्तर और मतदान होगा. इसके अलावा आज सदन में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग और पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभागों से जुड़े प्रश्नों को प्रश्नकाल में लिया जाएगा.

15:32 August 02

प्रथम अनुपूरक व्यय विवरण के अनुदान मांगों से संबंधित कटौती प्रस्ताव के खिलाफ नवनिर्वाचित विधायक नेहा शिल्पी तिर्की ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि रांची के 22 मौजा के खाता- खतियान गायब हैं. आदिवासियों को अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए जमीन गिरवी रखकर लोन देने का अधिकार मिलना चाहिए. सरकारी स्कूलों में दिल्ली जैसा क्वालिटी एजुकेशन मिलना चाहिए. बिहार और पश्चिम बंगाल की तरफ अल्पसंख्यकों के लिए बजट की राशि बढ़ानी चाहिए. सरकारी अस्पतालों में रिक्त पदों को जल्द भरना चाहिए. विधायक नेहा शिल्पी के संबोधन पर सत्तापक्ष के विधायकों ने मेज थपथपाकर हौसला अफजाई की.

14:31 August 02

रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़े अमर बाउरी, मनीष जायसवाल के साथ उन्हें भी किया गया मार्शल आउट

भाजपा के विधायक आसन की तरफ पीठ कर विरोध जता रहे हैं. निलंबन वापस लेने की मांग कर रहे हैं. अमर बाउरी रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़े, उन्हें मार्शल आउट किया गया, भाजपा विधायक मनीष जायसवाल को भी मार्शल आउट किया गया.

14:22 August 02

स्पीकर की कार्रवाई के खिलाफ वेल में पहुंचे भाजपा विधायक

स्पीकर की कार्रवाई के खिलाफ भाजपा विधायक वेल में पहुंचे. भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि आसन की तरफ पीठ करने की वजह से जिन चार भाजपा विधायकों को निलंबित किया गया है. उस वक्त जेपी पटेल सदन में थे ही नहीं फिर उनको किस आधार पर निलंबित किया गया. इस सूचना पर स्पीकर ने कहा कि वह इस सलाह पर विचार करेंगे.

14:14 August 02

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरु

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरु

12:56 August 02

सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक स्थगित

सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक स्थगित, भाजपा के विधायकों ने आसन की तरफ पीठ कर हंगामा किया.

12:53 August 02

वेल में रिपोर्टिंग टेबल पर बैठे भाजपा विधायक राज सिन्हा को मार्शल ने हटाया

वेल में रिपोर्टिंग टेबल पर बैठे भाजपा विधायक राज सिन्हा को मार्शल ने हटाया

12:47 August 02

सदन में ध्यानाकर्षण की प्रक्रिया शुरू, वेल में पहुंचे भाजपा विधायक

सदन में ध्यानाकर्षण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इधर भाजपा विधायक हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए.

12:40 August 02

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू

11:43 August 02

सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित, हंगामे के कारण बीजेपी के चार विधायक निलंबित

हंगामे की वजह से सभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. स्पीकर ने सदन की कार्यवाही के अंतिम दिन के पहले दिन तक भाजपा विधायक के चार विधायकों को निलंबित किया. जिसमें भानू प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जयप्रकाश भाई पटेल और रणधीर सिंह को निलंबित किया है. इससे पहले सदन में भाजपा विधायकों का हंगामा जारी रहा. प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा के लोग भ्रष्टाचार पर चर्चा की बात कर रहे हैं जबकि इन्हीं के पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे सरयू राय ने उसी सरकार को लेकर भ्रष्टाचार पर किताब लिख दी थी. भ्रष्टाचार पर चर्चा की मांग को लेकर सदन के भीतर समानांतर सदन चला रहे हैं भाजपा विधायक.

11:40 August 02

प्रश्नकाल के दौरान का विधायक अनंत ओझा का आरोप, कहा- सरकारी स्कूलों को उर्दू स्कूल बनाकर रविवार की जगह शुक्रवार को सप्ताहिक अवकाश घोषित कर दिया, राज्य में इस्लामीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा

प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक अनंत ओझा ने सरकार से पूछा कि साहिबगंज सहित राज्य के कई जिलों के सरकारी स्कूलों को उर्दू स्कूल बनाकर रविवार की जगह शुक्रवार को सप्ताहिक अवकाश घोषित कर दिया गया है. इससे साफ है कि राज्य में इस्लामीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. जवाब में प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस बात की जानकारी सरकार के संज्ञान में आते ही कार्यवाही की गई है .इसमें लिप्त पदाधिकारियों पर ही कार्रवाई की जा रही है. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने प्रश्नकाल के दौरान सरकार से पूछा कि 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक के 19 चीजों के बनाने, बेचने और इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है .इसके बावजूद ना सिर्फ धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है बल्कि वैसे यूनिट में उत्पादन जारी है. जवाब नहीं प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि इस पर विस्तृत रिपोर्ट मंगाई जाएगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उत्पादन करने वाले सभी यूनिट को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल पर बोले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पार्टी के हर निर्णय का करुंगा स्वागत

11:25 August 02

हंगामे के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी, बीजेपी विधायक सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की कर रहे मांग

विपक्ष के हंगामे पर स्पीकर ने कहा कि आप लोगों पर आग्रह का कोई असर नहीं पड़ता है. वेल में पहुंचे बीजेपी विधायक सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. भाजपा नेताओं के साथ कांग्रेस विधायक अनुप सिंह की जारी फोटो ने झारखंड की बढ़ाई सियासी तापमान, मुख्य विपक्षी दल भाजपा के हंगामे के बाद भी प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी.

11:12 August 02

सदन की कार्यवाही शुरू, वेल में पहुंचे बीजेपी विधायक

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन दिन है, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक वेल में पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं.

11:05 August 02

मानसून सत्र का तीसरा दिन आज, सदन में विपक्ष का हंगामा जारी

रांचीः झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र का आज तीसरी दिन है. अब से थोड़ी देर में सदन की कार्यवाही शुरू होगी. वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम अनुपूरक बजट के अनुदान मांगों पर वाद विवाद के बाद सरकार का उत्तर और मतदान होगा. इसके अलावा आज सदन में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग और पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभागों से जुड़े प्रश्नों को प्रश्नकाल में लिया जाएगा.

Last Updated : Aug 2, 2022, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.