ETV Bharat / state

Monsoon Session Second Day Highlights: वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश, सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित - रांची न्यूज

second day jharkhand assembly monsoon season
second day jharkhand assembly monsoon season
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 10:53 AM IST

Updated : Jul 31, 2023, 2:52 PM IST

12:32 July 31

विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

12:32 July 31

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 11,988 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया

12:31 July 31

स्पीकर ने वन महोत्सव कार्यक्रम के लिए सभी सदस्यों को आमंत्रित किया.

12:29 July 31

विधायक सरयू राय ने कहा कि 40,000 निजी विद्यालय कार्यरत हैं. लेकिन आरटीई की नई शर्तों की वजह से स्कूलों का संचालन कर पाना मुश्किल हो रहा है. जवाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि इन शर्तों को 2010 की ही नियमावली में लाया गया है. 99% विद्यालयों पर यह लागू नहीं होता है.

12:27 July 31

शिक्षा विभाग से जुड़े सरयू राय के ध्यानाकर्षण सवाल पर प्रभारी मंत्री मिथिलेश सिंह के जवाब पर सीपी सिंह ने चुटकी लेते हुए पूछा कि क्या कोई नए मंत्री आ गए हैं.

12:20 July 31

शून्यकाल के बाद ध्यानाकर्षण की सूचनाएं ली जा रही हैं. स्पीकर ने भाजपा विधायकों से आसन पर जाने का आग्रह किया. अनंत ओझा ने कहा कि उन्होंने राज्य की खराब विधि व्यवस्था को लेकर कार्य स्थगन डाला था लेकिन उस पर गौर नहीं किया गया.

12:16 July 31

वेल में बैठे भाजपा विधायक

12:07 July 31

स्थगन के बाद शून्यकाल की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा नेताओं का हंगामा. वेल में पहुंचे भाजपा विधायक.

12:06 July 31

सदन की कार्यवाही फिर से शुरू

12:03 July 31

प्रश्नकाल के दौरान सिर्फ एक प्रश्न लिया जा सका. विनोद सिंह ने सरकार से पूछा कि दुष्कर्म और पॉक्सो में सजा की दर 25% से कम है. उन्होंने यह भी सवाल किया कि राज्य में 90% थानों में एक भी महिला दारोगा पदस्थापित नहीं है. क्या महिला दारोगा पद के लिए आरक्षण का प्रावधान होगा. जवाब में संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि महिला दारोगा पद के लिए आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है. उन्होंने कहा कि थानों में महिला दारोगा के रिक्त पदों को भरने की कवायद की जाएगी.

11:23 July 31

हंगामे के बीच सभा की कार्यवाही 12:00 बजे तक के लिए स्थगित

11:21 July 31

वेल में हेमंत सरकार हाय-हाय के नारे लगा रहे हैं भाजपा विधायक

11:16 July 31

वेल में हेमंत सरकार हाय-हाय के नारे लगा रहे हैं भाजपा विधायक.

11:16 July 31

स्पीकर ने जेपी पटेल पर फिर चुटकी ली और कहा कि आप सभी को अपने-अपने सीट पर ले जाएं, यह आपकी पहली परीक्षा होगी.

11:15 July 31

वेल में भाजपा विधायकों के हंगामे के बीच स्पीकर ने जेपी पटेल पर चुटकी लेते हुए कहा कि आपके बारे में अखबार में कुछ देखने को मिला है. आपको आसन पर जाना चाहिए. सीएम के सदन में आने पर भाजपा विधायकों ने चुटकी ली और आइये आइये कह कर स्वागत किया.

11:12 July 31

प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में हंगामा. वेल में पहुंचे विपक्षी दल भाजपा के विधायक. प्रश्नकाल शुरू होते ही प्रदीप यादव ने मणिपुर की घटना का मामला व्यवस्था के तहत उठाया. उन्होंने कहा कि पीएम ने मन की बात में भी इसका जिक्र नहीं किया. जवाब में भाजपा विधायकों ने आदिवासियों और दलितों की हत्या और दुष्कर्म का मामला उठाते हुए विधि व्यवस्था पर चर्चा की मांग की. अमर बाउरी ने कहा कि राज्य में अपराध बेलगाम हो गया है.

11:08 July 31

मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू

10:51 July 31

थोड़ी देर में शुरू होगी मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव आज वित्तीय वर्ष 2023-24 का प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी सभा पटल पर रखेंगे. आज प्रश्नकाल के दौरान कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग और वित्त विभाग से जुड़े प्रश्न लिए जाएंगे.

10:50 July 31

second day jharkhand assembly monsoon season
प्रदर्शन करते इंडिया दल के विधायक

मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों द्वारा नियोजन नीति के मुद्दे पर विधानसभा परिसर में सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की जा रही है. मानसून सत्र के दूसरे दिन इंडिया दलों के विधायकों का प्रदर्शन. मणिपुर के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस, झामुमो, राजद, माले के विधायक प्रदर्शन में शामिल

10:34 July 31

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन

रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. राजनीतिक हालात को देखते हुए सदन में गहमागहमी होने के आसार हैं. वहीं सदन के बाहर भी प्रदर्शन का दौर चल रहा है. एकतरफ टेट पास पारा शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ रसोइया और संयोजिकाओं भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं.

12:32 July 31

विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

12:32 July 31

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 11,988 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया

12:31 July 31

स्पीकर ने वन महोत्सव कार्यक्रम के लिए सभी सदस्यों को आमंत्रित किया.

12:29 July 31

विधायक सरयू राय ने कहा कि 40,000 निजी विद्यालय कार्यरत हैं. लेकिन आरटीई की नई शर्तों की वजह से स्कूलों का संचालन कर पाना मुश्किल हो रहा है. जवाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि इन शर्तों को 2010 की ही नियमावली में लाया गया है. 99% विद्यालयों पर यह लागू नहीं होता है.

12:27 July 31

शिक्षा विभाग से जुड़े सरयू राय के ध्यानाकर्षण सवाल पर प्रभारी मंत्री मिथिलेश सिंह के जवाब पर सीपी सिंह ने चुटकी लेते हुए पूछा कि क्या कोई नए मंत्री आ गए हैं.

12:20 July 31

शून्यकाल के बाद ध्यानाकर्षण की सूचनाएं ली जा रही हैं. स्पीकर ने भाजपा विधायकों से आसन पर जाने का आग्रह किया. अनंत ओझा ने कहा कि उन्होंने राज्य की खराब विधि व्यवस्था को लेकर कार्य स्थगन डाला था लेकिन उस पर गौर नहीं किया गया.

12:16 July 31

वेल में बैठे भाजपा विधायक

12:07 July 31

स्थगन के बाद शून्यकाल की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा नेताओं का हंगामा. वेल में पहुंचे भाजपा विधायक.

12:06 July 31

सदन की कार्यवाही फिर से शुरू

12:03 July 31

प्रश्नकाल के दौरान सिर्फ एक प्रश्न लिया जा सका. विनोद सिंह ने सरकार से पूछा कि दुष्कर्म और पॉक्सो में सजा की दर 25% से कम है. उन्होंने यह भी सवाल किया कि राज्य में 90% थानों में एक भी महिला दारोगा पदस्थापित नहीं है. क्या महिला दारोगा पद के लिए आरक्षण का प्रावधान होगा. जवाब में संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि महिला दारोगा पद के लिए आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है. उन्होंने कहा कि थानों में महिला दारोगा के रिक्त पदों को भरने की कवायद की जाएगी.

11:23 July 31

हंगामे के बीच सभा की कार्यवाही 12:00 बजे तक के लिए स्थगित

11:21 July 31

वेल में हेमंत सरकार हाय-हाय के नारे लगा रहे हैं भाजपा विधायक

11:16 July 31

वेल में हेमंत सरकार हाय-हाय के नारे लगा रहे हैं भाजपा विधायक.

11:16 July 31

स्पीकर ने जेपी पटेल पर फिर चुटकी ली और कहा कि आप सभी को अपने-अपने सीट पर ले जाएं, यह आपकी पहली परीक्षा होगी.

11:15 July 31

वेल में भाजपा विधायकों के हंगामे के बीच स्पीकर ने जेपी पटेल पर चुटकी लेते हुए कहा कि आपके बारे में अखबार में कुछ देखने को मिला है. आपको आसन पर जाना चाहिए. सीएम के सदन में आने पर भाजपा विधायकों ने चुटकी ली और आइये आइये कह कर स्वागत किया.

11:12 July 31

प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में हंगामा. वेल में पहुंचे विपक्षी दल भाजपा के विधायक. प्रश्नकाल शुरू होते ही प्रदीप यादव ने मणिपुर की घटना का मामला व्यवस्था के तहत उठाया. उन्होंने कहा कि पीएम ने मन की बात में भी इसका जिक्र नहीं किया. जवाब में भाजपा विधायकों ने आदिवासियों और दलितों की हत्या और दुष्कर्म का मामला उठाते हुए विधि व्यवस्था पर चर्चा की मांग की. अमर बाउरी ने कहा कि राज्य में अपराध बेलगाम हो गया है.

11:08 July 31

मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू

10:51 July 31

थोड़ी देर में शुरू होगी मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव आज वित्तीय वर्ष 2023-24 का प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी सभा पटल पर रखेंगे. आज प्रश्नकाल के दौरान कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग और वित्त विभाग से जुड़े प्रश्न लिए जाएंगे.

10:50 July 31

second day jharkhand assembly monsoon season
प्रदर्शन करते इंडिया दल के विधायक

मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों द्वारा नियोजन नीति के मुद्दे पर विधानसभा परिसर में सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की जा रही है. मानसून सत्र के दूसरे दिन इंडिया दलों के विधायकों का प्रदर्शन. मणिपुर के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस, झामुमो, राजद, माले के विधायक प्रदर्शन में शामिल

10:34 July 31

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन

रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. राजनीतिक हालात को देखते हुए सदन में गहमागहमी होने के आसार हैं. वहीं सदन के बाहर भी प्रदर्शन का दौर चल रहा है. एकतरफ टेट पास पारा शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ रसोइया और संयोजिकाओं भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं.

Last Updated : Jul 31, 2023, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.