अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद सरकार का जवाब: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि उनकी सरकार बजट की राशि तेजी से खर्च कर रही है. साल 2020-21 में 84%, 2021-22 में 85% और 2022-23 में 90% राशि खर्च हुई है. कहा कि वह अर्थशास्त्र के छात्र हैं. बिहार में भी बजट की राशि 50 से 54% तक खर्च हो पाती थी, लेकिन हमारी सरकार ने कामकाज के तरीके को बदला है.
- ध्वनि मत से 11,988 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पारित
- ध्वनि मत से झारखंड विनियोग (संख्या 3) विधेयक, 2022-23 स्वीकृत
- सभा की कार्यवाही 2 अगस्त बुधवार को 11:00 बजे तक के लिए स्थगित