ETV Bharat / state

Monsoon Session: झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक-2023 पास, बीजेपी विधायकों ने फाड़ी बिल की कॉपी

author img

By

Published : Aug 3, 2023, 10:58 AM IST

Updated : Aug 3, 2023, 3:34 PM IST

Live Updates of Monsoon Session
Live Updates of Monsoon Session

15:30 August 03

झारखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं निवारण के उपाय) विधेयक, 2023 में कुछ मामूली संशोधन के साथ ध्वनिमत से पारित. पहली बार कदाचार करने पर 3 साल की जगह 1 साल की सजा और दूसरी बार कदाचार करते पकड़े जाने पर 7 साल की जगह 3 साल की सजा होगी.

सदन की कार्यवाही शुक्रवार 4 अगस्त को 11:00 बजे तक के लिए स्थगित.

15:28 August 03

बिना जांच के छात्रों की गिरफ्तारी से जुड़े संशोधन को सीएम ने किया दरकिनार. कहा कि डर और भय उन संस्थाओं और परीक्षार्थियों पर होना चाहिए. कुछ लोगों की वजह से लाखों छात्र प्रभावित होते हैं.

विनोद सिंह ने कहा कि इस विधेयक को नकल कर के ही बनाया गया है. इसमें कई जगह अधिनियम की जगह अध्यादेश शब्द लिखा हुआ. प्रभारी मंत्री ने संशोधन की दी मंजूरी.

15:05 August 03

बिल पर सीएम की सफाई पर विरोध करते हुए विपक्षी दल भाजपा के विधायक वेल में पहुंचे. सपोर्ट में सत्तापक्ष के विधायक भी वेल में आए. सदन का माहौल गरमाया.

काला कानून वापस लो के नारे लगा रहे हैं भाजपा विधायक

बिल को प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव अस्वीकृत. परीक्षार्थियों के हित को ध्यान में रखते हो सजा की अवधि में संशोधन करने पर सरकार ने फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधेयक की धारा 12 (1) में 3 साल की सजा की जगह 1 साल की सजा और नकल पर 7 वर्ष की जगह अधिकतम 3 साल की सजा से जुड़ा संशोधन किया जाएगा.

भाजपा विधायकों ने वेल में आकर बिल की कॉपी फाड़ी और सदन से वॉकआउट किया.

14:16 August 03

झारखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं निवारण के उपाय) विधेयक, 2023 को प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम में सभा पटल पर रखा.

भाकपा माले विधायक विनोद सिंह समेत भाजपा के अनंत ओझा, आजसू के लंबोदर महतो, भाजपा के अमर बाउरी, अमित मंडल और नवीन जायसवाल ने झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक को प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव रखा.

14:12 August 03

झारखंड विधानसभा की समितियों का प्रतिवेदन सभा पटल पर रखा गया

14:11 August 03

खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रभारी मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत प्रावधान के आलोक में झारखंड राज्य खाद्य आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन 2020-22 की प्रति सभा पटल पर रखा

14:10 August 03

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की प्रभारी मंत्री जोबा मांझी ने झारखंड राज्य महिला आयोग (वेतन, भत्ते एवं सेवा शर्ते) नियमावली 2008 की प्रति सभा पटल पर रखा.

14:08 August 03

भोजनावकाश के बाद विधानसभा की कार्यवाही फिर शुरु

12:20 August 03

आलमगीर आलम ने कहा कि मध्य प्रदेश में दलित पर पेशाब किया गया था. मणिपुर में आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. इस पर जवाब देना चाहिए भाजपा को. मामला गरमाने पर सभा की कार्यवाही 2:00 बजे तक स्थगित. भाजपा के हंगामे के बीच सत्ता पक्ष के लोगों ने भी सवाल खड़े किए. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि इस मसले पर इरफान अंसारी के साथ-साथ संसदीय कार्यमंत्री भी माफी मांग चुके हैं. इसके बावजूद इस पर राजनीति की जा रही है.

12:14 August 03

विधानसभा की कार्यवाही फिर से स्थगित

12:12 August 03

बिरंची नारायण ने कहा कि इरफान अंसारी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं इसलिए संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम को भी माफी मांगनी चाहिए. आलमगीर आलम ने कहा कि अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान इरफान अंसारी ने गलत बयान दिया था. इस पर कांग्रेस के विधायकों ने भी हस्तक्षेप किया था. हालांकि उनकी बात को एक्सपंच कर दिया गया था. आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो आदिवासी, दलित समेत सभी जाति को एक सूत्र में बांधकर चलती है. उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी क्षमा मांग चुके हैं और मैं भी अपनी पार्टी की तरफ से इस पर क्षमा मांगता हूं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शशिभूषण नेता ने जो व्यवहार किया उसपर कार्रवाई की जानी चाहिए. प्रदीप यादव ने इसका समर्थन किया.

12:08 August 03

स्थगन के बाद विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू

11:24 August 03

बाबूलाल मरांडी को जोड़कर आदिवासी शब्द का इस्तेमाल करते हुए 2 दिन पहले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बयान से सदन में उपजे विवाद पर इरफान अंसारी ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि वो आदिवासी समाज के हितैषी हैं. इरफान ने कहा कि उस दिन जो हुआ उस बात को भाजपा के लोगों ने बढ़ाया. इरफान ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने आदिवासी के मुंह पर पेशाब किया था. अपनी दलील देते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि अगर उनकी बात से किसी को दुख हुआ है तो वह इसके लिए खेद प्रकट करते हैं.

11:21 August 03

भाजपा विधायकों के हंगामे के बीच सभा की कार्यवाही 12:00 बजे तक के लिए स्थगित

11:20 August 03

भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता और कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बीच विवाद बढ़ा. वेल में हंगामे के बीच शशिभूषण मेहता उंगली दिखाते हुए इरफान अंसारी की तरफ बढ़े. स्पीकर ने मार्शल अलर्ट किया. स्पीकर ने कहा कि मैं गलत आचरण बर्दाश्त नहीं कर सकता. प्रदीप यादव ने कहा कि इरफान अंसारी ने जो कहा था वह माफी मांगेंगे लेकिन शशिभूषण मेहता ने जिस तरह की हरकत की है उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

11:16 August 03

वेल में भाजपा विधायकों का हंगामा, कांग्रेस पार्टी शर्म करो के लगाए जा रहे हैं नारे.

11:15 August 03

भाजपा विधायक शशि भूषण मेहता ने व्यवस्था के तहत सदन में कहा कि कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने पिछले दिनों सदन सदन बाबूलाल मरांडी का हवाला देते हुए आदिवासी समाज के खिलाफ गलत बयानबाजी की थी. उन्हें कान पकड़कर सदन में माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो ऐसी की तैसी कर देंगे, हिंदू के मंदिर में जाकर ड्रामा करते हैं इरफान.

11:11 August 03

विधानसभा के पांचवें दिन की कार्यवाही शुरू

11:10 August 03

थोड़ी देर में शुरू होगी विधानसभा के पांचवें दिन की कार्यवाही

11:09 August 03

आज सदन में झारखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) विधेयक 2023 को सभा पटल पर रखा जाएगा. यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रखेंगे.

11:09 August 03

आज प्रश्नकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण के बाद महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की प्रभारी मंत्री जोबा मांझी, झारखंड राज्य महिला आयोग (वेतन भत्ते एवं सेवा शर्ते) नियमावली 2008 की प्रति सभा पटल पर रखेंगी.

11:06 August 03

लोबिन हेम्ब्रम विधानसभा के बाहर धरना पर बैठे. पेसा कानून को लागू करने की कर रहे हैं मांग. 23 अगस्त को रांची में विशाल प्रदर्शन की चेतावनी दी. कहा- राज्य में जल जंगल जमीन की लूट हो रही है.

10:57 August 03

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों द्वारा आदिवासियों पर की गई इरफान अंसारी की टिप्पणी के खिलाफ विधानसभा परिसर में जमकर नारेबाजी की जा रही है.

10:00 August 03

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र

रांचीः आज विधानसभा के मानसून सत्र का 5वां दिन है. सदन में सरकार जहां कई विधेयक लाने की तैयारी में है. वहीं विपक्ष नकल रोकने के बिल सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.

15:30 August 03

झारखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं निवारण के उपाय) विधेयक, 2023 में कुछ मामूली संशोधन के साथ ध्वनिमत से पारित. पहली बार कदाचार करने पर 3 साल की जगह 1 साल की सजा और दूसरी बार कदाचार करते पकड़े जाने पर 7 साल की जगह 3 साल की सजा होगी.

सदन की कार्यवाही शुक्रवार 4 अगस्त को 11:00 बजे तक के लिए स्थगित.

15:28 August 03

बिना जांच के छात्रों की गिरफ्तारी से जुड़े संशोधन को सीएम ने किया दरकिनार. कहा कि डर और भय उन संस्थाओं और परीक्षार्थियों पर होना चाहिए. कुछ लोगों की वजह से लाखों छात्र प्रभावित होते हैं.

विनोद सिंह ने कहा कि इस विधेयक को नकल कर के ही बनाया गया है. इसमें कई जगह अधिनियम की जगह अध्यादेश शब्द लिखा हुआ. प्रभारी मंत्री ने संशोधन की दी मंजूरी.

15:05 August 03

बिल पर सीएम की सफाई पर विरोध करते हुए विपक्षी दल भाजपा के विधायक वेल में पहुंचे. सपोर्ट में सत्तापक्ष के विधायक भी वेल में आए. सदन का माहौल गरमाया.

काला कानून वापस लो के नारे लगा रहे हैं भाजपा विधायक

बिल को प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव अस्वीकृत. परीक्षार्थियों के हित को ध्यान में रखते हो सजा की अवधि में संशोधन करने पर सरकार ने फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधेयक की धारा 12 (1) में 3 साल की सजा की जगह 1 साल की सजा और नकल पर 7 वर्ष की जगह अधिकतम 3 साल की सजा से जुड़ा संशोधन किया जाएगा.

भाजपा विधायकों ने वेल में आकर बिल की कॉपी फाड़ी और सदन से वॉकआउट किया.

14:16 August 03

झारखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं निवारण के उपाय) विधेयक, 2023 को प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम में सभा पटल पर रखा.

भाकपा माले विधायक विनोद सिंह समेत भाजपा के अनंत ओझा, आजसू के लंबोदर महतो, भाजपा के अमर बाउरी, अमित मंडल और नवीन जायसवाल ने झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक को प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव रखा.

14:12 August 03

झारखंड विधानसभा की समितियों का प्रतिवेदन सभा पटल पर रखा गया

14:11 August 03

खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रभारी मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत प्रावधान के आलोक में झारखंड राज्य खाद्य आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन 2020-22 की प्रति सभा पटल पर रखा

14:10 August 03

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की प्रभारी मंत्री जोबा मांझी ने झारखंड राज्य महिला आयोग (वेतन, भत्ते एवं सेवा शर्ते) नियमावली 2008 की प्रति सभा पटल पर रखा.

14:08 August 03

भोजनावकाश के बाद विधानसभा की कार्यवाही फिर शुरु

12:20 August 03

आलमगीर आलम ने कहा कि मध्य प्रदेश में दलित पर पेशाब किया गया था. मणिपुर में आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. इस पर जवाब देना चाहिए भाजपा को. मामला गरमाने पर सभा की कार्यवाही 2:00 बजे तक स्थगित. भाजपा के हंगामे के बीच सत्ता पक्ष के लोगों ने भी सवाल खड़े किए. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि इस मसले पर इरफान अंसारी के साथ-साथ संसदीय कार्यमंत्री भी माफी मांग चुके हैं. इसके बावजूद इस पर राजनीति की जा रही है.

12:14 August 03

विधानसभा की कार्यवाही फिर से स्थगित

12:12 August 03

बिरंची नारायण ने कहा कि इरफान अंसारी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं इसलिए संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम को भी माफी मांगनी चाहिए. आलमगीर आलम ने कहा कि अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान इरफान अंसारी ने गलत बयान दिया था. इस पर कांग्रेस के विधायकों ने भी हस्तक्षेप किया था. हालांकि उनकी बात को एक्सपंच कर दिया गया था. आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो आदिवासी, दलित समेत सभी जाति को एक सूत्र में बांधकर चलती है. उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी क्षमा मांग चुके हैं और मैं भी अपनी पार्टी की तरफ से इस पर क्षमा मांगता हूं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शशिभूषण नेता ने जो व्यवहार किया उसपर कार्रवाई की जानी चाहिए. प्रदीप यादव ने इसका समर्थन किया.

12:08 August 03

स्थगन के बाद विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू

11:24 August 03

बाबूलाल मरांडी को जोड़कर आदिवासी शब्द का इस्तेमाल करते हुए 2 दिन पहले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बयान से सदन में उपजे विवाद पर इरफान अंसारी ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि वो आदिवासी समाज के हितैषी हैं. इरफान ने कहा कि उस दिन जो हुआ उस बात को भाजपा के लोगों ने बढ़ाया. इरफान ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने आदिवासी के मुंह पर पेशाब किया था. अपनी दलील देते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि अगर उनकी बात से किसी को दुख हुआ है तो वह इसके लिए खेद प्रकट करते हैं.

11:21 August 03

भाजपा विधायकों के हंगामे के बीच सभा की कार्यवाही 12:00 बजे तक के लिए स्थगित

11:20 August 03

भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता और कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बीच विवाद बढ़ा. वेल में हंगामे के बीच शशिभूषण मेहता उंगली दिखाते हुए इरफान अंसारी की तरफ बढ़े. स्पीकर ने मार्शल अलर्ट किया. स्पीकर ने कहा कि मैं गलत आचरण बर्दाश्त नहीं कर सकता. प्रदीप यादव ने कहा कि इरफान अंसारी ने जो कहा था वह माफी मांगेंगे लेकिन शशिभूषण मेहता ने जिस तरह की हरकत की है उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

11:16 August 03

वेल में भाजपा विधायकों का हंगामा, कांग्रेस पार्टी शर्म करो के लगाए जा रहे हैं नारे.

11:15 August 03

भाजपा विधायक शशि भूषण मेहता ने व्यवस्था के तहत सदन में कहा कि कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने पिछले दिनों सदन सदन बाबूलाल मरांडी का हवाला देते हुए आदिवासी समाज के खिलाफ गलत बयानबाजी की थी. उन्हें कान पकड़कर सदन में माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो ऐसी की तैसी कर देंगे, हिंदू के मंदिर में जाकर ड्रामा करते हैं इरफान.

11:11 August 03

विधानसभा के पांचवें दिन की कार्यवाही शुरू

11:10 August 03

थोड़ी देर में शुरू होगी विधानसभा के पांचवें दिन की कार्यवाही

11:09 August 03

आज सदन में झारखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) विधेयक 2023 को सभा पटल पर रखा जाएगा. यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रखेंगे.

11:09 August 03

आज प्रश्नकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण के बाद महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की प्रभारी मंत्री जोबा मांझी, झारखंड राज्य महिला आयोग (वेतन भत्ते एवं सेवा शर्ते) नियमावली 2008 की प्रति सभा पटल पर रखेंगी.

11:06 August 03

लोबिन हेम्ब्रम विधानसभा के बाहर धरना पर बैठे. पेसा कानून को लागू करने की कर रहे हैं मांग. 23 अगस्त को रांची में विशाल प्रदर्शन की चेतावनी दी. कहा- राज्य में जल जंगल जमीन की लूट हो रही है.

10:57 August 03

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों द्वारा आदिवासियों पर की गई इरफान अंसारी की टिप्पणी के खिलाफ विधानसभा परिसर में जमकर नारेबाजी की जा रही है.

10:00 August 03

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र

रांचीः आज विधानसभा के मानसून सत्र का 5वां दिन है. सदन में सरकार जहां कई विधेयक लाने की तैयारी में है. वहीं विपक्ष नकल रोकने के बिल सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.

Last Updated : Aug 3, 2023, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.