डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग का समय खत्म हो चुका है. शाम पांच बजे तक 63.75 प्रतिशत मतदान हुआ है. देर शाम तक अंतिम वोटिंग प्रतिशत की घोषणा की जाएगी.
Highlights of Dumri By Election: डुमरी उपचुनाव को लेकर वोटिंग समय खत्म, शाम पांच बजे तक 63.75 फीसदी हुआ मतदान - रांची न्यूज
![Highlights of Dumri By Election: डुमरी उपचुनाव को लेकर वोटिंग समय खत्म, शाम पांच बजे तक 63.75 फीसदी हुआ मतदान Dumri by election voting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-09-2023/1200-675-19432449-thumbnail-16x9-live.jpg?imwidth=3840)
![ETV Bharat Jharkhand Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Sep 5, 2023, 6:53 AM IST
|Updated : Sep 5, 2023, 6:09 PM IST
18:05 September 05
शाम पांच बजे तक 63.75 फीसदी हुई वोटिंग
17:38 September 05
डुमरी उपचुनाव को लेकर मतदान का समय समाप्त
16:12 September 05
डुमरी उपचुनावः दोपहर तीन बजे तक 58.92 फीसदी वोटिंग
डुमरी विधानसभा उपचुनाव में दोपहर तीन बजे तक 58.92 फीसदी वोटिंग हुई. शांतिपूर्ण मतदान जारी.
15:23 September 05
बोकारो में नवादी प्रखंड के पेंक नारायणपुर में 3:00 बजे तक लगभग 55 से 60 फीसदी तक मतदान
14:53 September 05
बूथ संख्या 115 का इवीएम हुआ खराब
13:02 September 05
दोपहर 1 बजे तक डुमरी में 43.55 फीसदी वोटिंग
11:54 September 05
![Dumri by election voting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-09-2023/19432449_barish.jpg)
बारिश के बावजूद कम नहीं हो रहा मतदाताओं का उत्साह. मतदान केंद्रों पर पहुंचकर कर रहे हैं वोटिंग
11:06 September 05
डुमरी उपचुनाव में 11 बजे तक 27.56 फीसदी वोटिंग
09:45 September 05
एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने चैनपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुईयो के बूथ संख्या 73 में मत डाला. उन्होंने कहा कि लोग अपने मत का प्रयोग करें.
09:40 September 05
डुमरी विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 11.40 फीसदी मतदान
09:03 September 05
डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार लगी हुई है. गिरिडीह एसपी ने लोगों से भयमुक्त होकर वोटिंग की अपील की है.
08:30 September 05
वोट डालने के बाद मंत्री बेबी देवी ने किया जीत का दावा. कहा- 8 सितंबर को मिलेगा जनता का आशीर्वाद
08:19 September 05
तीन प्रखंड में पड़ने वाले इस विधानसभा क्षेत्र में डुमरी में 199, नावाडीह में 129 और चंद्रपुरा प्रखंड में 45 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदाताओं को दिक्कत न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है.
08:17 September 05
डुमरी विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 54 हजार 452 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 44 हजार 174 है.
08:17 September 05
डुमरी उपचुनाव के रण में कुल 6 प्रत्याशी हैं. मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच है. वहीं एआईएमआईएम प्रत्याशी ने भी अपनी दावेदारी पेश की है. वहीं वोटिंग को लेकर प्रशासन पूरी व्यवस्था की है.
07:50 September 05
![Dumri by election voting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-09-2023/19432449_minister.jpg)
जेएमएम प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी ने डाला वोट.
07:16 September 05
डुमरी उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू. मतदान केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम
06:33 September 05
डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग
रांचीः डुमरी उपचुनाव के लिए आज वोटिंग होनी है. अब से थोड़ी देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी. सुबह सात बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग होनी है. डुमरी विधानसभा क्षेत्र दो जिलों गिरिडीह और बोकारो में पड़ता है. लगभग तीन लाख मतदाता आज वोटिंग कर अपने प्रत्याशी की किस्मत का फैसला करेंगे.
18:05 September 05
शाम पांच बजे तक 63.75 फीसदी हुई वोटिंग
डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग का समय खत्म हो चुका है. शाम पांच बजे तक 63.75 प्रतिशत मतदान हुआ है. देर शाम तक अंतिम वोटिंग प्रतिशत की घोषणा की जाएगी.
17:38 September 05
डुमरी उपचुनाव को लेकर मतदान का समय समाप्त
16:12 September 05
डुमरी उपचुनावः दोपहर तीन बजे तक 58.92 फीसदी वोटिंग
डुमरी विधानसभा उपचुनाव में दोपहर तीन बजे तक 58.92 फीसदी वोटिंग हुई. शांतिपूर्ण मतदान जारी.
15:23 September 05
बोकारो में नवादी प्रखंड के पेंक नारायणपुर में 3:00 बजे तक लगभग 55 से 60 फीसदी तक मतदान
14:53 September 05
बूथ संख्या 115 का इवीएम हुआ खराब
13:02 September 05
दोपहर 1 बजे तक डुमरी में 43.55 फीसदी वोटिंग
11:54 September 05
![Dumri by election voting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-09-2023/19432449_barish.jpg)
बारिश के बावजूद कम नहीं हो रहा मतदाताओं का उत्साह. मतदान केंद्रों पर पहुंचकर कर रहे हैं वोटिंग
11:06 September 05
डुमरी उपचुनाव में 11 बजे तक 27.56 फीसदी वोटिंग
09:45 September 05
एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने चैनपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुईयो के बूथ संख्या 73 में मत डाला. उन्होंने कहा कि लोग अपने मत का प्रयोग करें.
09:40 September 05
डुमरी विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 11.40 फीसदी मतदान
09:03 September 05
डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार लगी हुई है. गिरिडीह एसपी ने लोगों से भयमुक्त होकर वोटिंग की अपील की है.
08:30 September 05
वोट डालने के बाद मंत्री बेबी देवी ने किया जीत का दावा. कहा- 8 सितंबर को मिलेगा जनता का आशीर्वाद
08:19 September 05
तीन प्रखंड में पड़ने वाले इस विधानसभा क्षेत्र में डुमरी में 199, नावाडीह में 129 और चंद्रपुरा प्रखंड में 45 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदाताओं को दिक्कत न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है.
08:17 September 05
डुमरी विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 54 हजार 452 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 44 हजार 174 है.
08:17 September 05
डुमरी उपचुनाव के रण में कुल 6 प्रत्याशी हैं. मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच है. वहीं एआईएमआईएम प्रत्याशी ने भी अपनी दावेदारी पेश की है. वहीं वोटिंग को लेकर प्रशासन पूरी व्यवस्था की है.
07:50 September 05
![Dumri by election voting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-09-2023/19432449_minister.jpg)
जेएमएम प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी ने डाला वोट.
07:16 September 05
डुमरी उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू. मतदान केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम
06:33 September 05
डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग
रांचीः डुमरी उपचुनाव के लिए आज वोटिंग होनी है. अब से थोड़ी देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी. सुबह सात बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग होनी है. डुमरी विधानसभा क्षेत्र दो जिलों गिरिडीह और बोकारो में पड़ता है. लगभग तीन लाख मतदाता आज वोटिंग कर अपने प्रत्याशी की किस्मत का फैसला करेंगे.