ETV Bharat / state

Budget Session 2023: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 14वां दिन, निजी विश्विद्यालय से जुड़े दो विधेयक पास

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 9:44 AM IST

Updated : Mar 21, 2023, 5:10 PM IST

jharkhand assembly budget session
jharkhand assembly budget session

17:08 March 21

जैन विश्वविद्यालय विधेयक 2023 के बारे में प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पिछले बार सदन में इसी विधेयक पर आपत्ति जताई गई थी क्योंकि एक एड्रेस पर दो अलग नाम से विश्वविद्यालय खोलने की बात सामने आई थी. इस वजह से उसको होल्ड पर रखा गया था. जांच में पता चला है कि विश्वविद्यालय सभी मानकों को पूरा करता है. देश के टॉप सौ विश्वविद्यालयों में शामिल है. इसका हेड ऑफिस बेंगलुरू में है.

प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य में 16 निजी विश्वविद्यालय संचालित हैं. जांच के दौरान दो निजी विश्वविद्यालय में अनियमितता पाई गई है. बहुत जल्द दोनों की मान्यता रद्द की जाएगी. जैन विश्वविद्यालय विधेयक, 2023 बहुमत के साथ स्वीकृत. भाजपा विधायक मनमानी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर गये. सभा की कार्यवाही कल 11:00 बजे तक के लिए स्थगित.

16:56 March 21

बिनोद सिंह ने प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि निजी विश्वविद्यालयों के मामले को लेकर एक समिति बनी हुई है. इसलिए उसके प्रतिवेदन का इंतजार करना चाहिए. भाजपा विधायक अमित मंडल ने कहा कि निजी क्षेत्रों में 75% आरक्षण सुनिश्चित करना चाहिए. पहले स्थानीयता तय होनी चाहिए.

दो विश्वविद्यालय से जुड़े बिल सदन पटल पर रखे जाने के साथ ही भाजपा के कुछ विधायक सदन में लौटे. बिल को प्रवर समिति में भेजे जाने को लेकर रख रहे हैं अपना पक्ष.

प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि दुर्गा सोरेन विश्वविद्यालय विधेयक को प्रवर समिति को भेजने का कोई औचित्य नहीं है. इस विश्वविद्यालय का संचालन शिवम ट्रस्ट की ओर से किया जाना है जो शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है.

दुर्गा सोरेन विश्वविद्यालय विधेयक, 2023 बहुमत के साथ स्वीकृत.

जैन विश्वविद्यालय विधेयक, 2023 सभा पटल पर रखा गया. इसे प्रवर समिति को भेजने के लिए 7 प्रस्ताव आए. पूर्व में भी सदन में आर्का जैन विश्वविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था की लचर स्थिति को लेकर सवाल खड़े हुए थे- बिरंची नारायण

झारखंड में नामांकन का अनुपात 17% है जबकि राष्ट्रीय अनुपात 23% है. 5% का गैप क्यों है. जब सरकारी विश्वविद्यालयों में ग्रामीण बच्चे नहीं पढ़ पा रहा हैं तो फिर कैसे निजी विश्वविद्यालयों से नामांकन का अनुपात बढ़ेगा- बिनोद कुमार सिंह

16:30 March 21

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के 9 अरब 85 करोड़ के अनुदान मांग के अलाला, ऊर्जा विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, वाणिज्य कर विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग और परिवहन विभाग के अनुदान मांगों पर वाद विवाद के बाद सरकार की ओर से मंत्री सत्यानंद भोक्ता का जवाब.

कुछ माननीयों ने सुझाव दिए लेकिन ज्यादातर विपक्ष के सहयोगियों ने श्री राम, हनुमान जी का ही जिक्र किया - सत्यानंद

श्रम विभाग के अनुदान मांग पर सरकार के जवाब पर असंतोष जताते हुए भाजपा विधायकों ने किया वकआउट.

अप्रैल माह से राज्य के 80 प्रखंडों में मुख्यमंत्री सारथी योजना शुरू की जाएगी. प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार नहीं मिलने पर एक साल तक दिया जाएगा भत्ता- सत्यानंद

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की अनुदान मांग बहुमत के साथ स्वीकृत

दुर्गा सोरेन विश्वविद्यालय विधेयक 2023 को प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सभा पटल पर रखा.

14:53 March 21

कटौती प्रस्ताव लाने वाले मनीष जयसवाल ने कहा कि इस राज्य में ओबीसी के साथ अत्याचार हुआ है. हजारीबाग में सालों से रामनवमी का जुलूस निकाला जा रहा है. उस दौरान एक या दो बार माहौल बिगड़ा है, लेकिन उसमें राम भक्तों का कभी हाथ नहीं रहा है. अब तक हजारीबाग में प्रतिबंध की बात सुन रहे थे अभी जानकारी मिली है कि पलामू और धनबाद में भी इसी तरह का प्रतिबंध लगाया जा रहा है.

मनीष जायसवाल ने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा सांप्रदायिक दंगे झारखंड में हो रहे हैं. यह सरकार की वजह से हो रहा है. कभी यूपी में सांप्रदायिक दंगे होते थे लेकिन वहां अब संप्रदायिक दंगे बंद हो चुके हैं. जेएमएम सिर्फ कांग्रेस के वोट में सेंध लगा रही है. रामनवमी जुलूस के नाम पर तालिबानीकरण कहने के विरोध में इरफान अंसारी वेल में पहुंचे.

14:21 March 21

भोजनावकाश के बाद सभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने रामनवमी जुलूस पर लग रहे प्रतिबंध का मामला उठाया. इस दौरान जय श्रीराम के नारे लगे. भाजपा विधायक ने कहा कि कहीं डीजे पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है तो कहीं अस्त्र-शस्त्र पर. भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि अगर सरकार अड़ी रही तो हिंदू सनातनी भी नियम को तोड़ कर सड़कों पर उतरेंगे.

14:20 March 21

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू

13:00 March 21

सभा की कार्यवाही 2:00 बजे तक स्थगित. श्रम मंत्री ने अपने विभाग का अनुदान मांग सदन पटल पर रखा.

13:00 March 21

हजारीबाग के भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने वेल में आकर अपना कुर्ता फाड़ा और आरोप लगाया कि सरकार रामनवमी के मद्देनजर वहां के लोगों की बात नहीं सुन रही है.

12:58 March 21

ऑर्डर में आया सदन. ध्यानाकर्षण की सूचनाएं ली जा रही हैं. सदन से बाहर निकले सरयू राय

हजारीबाग में 5000 से ज्यादा लोगों पर धारा 107 के उल्लंघन का आरोप लगा है. उन्हें नोटिस भेजा गया है. डीजे क्यों नहीं बजाने दिया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर है कि धार्मिक अनुष्ठान में सरकार ऑर्डर दे सकती है.

12:08 March 21

पहले स्थगन के बाद सभा की कार्यवाही दोबारा शुरू. शून्यकाल की कार्यवाही शुरू. भाजपा विधायक फिर वेल में पहुंचे. जय श्रीराम के लगाए जा रहे हैं नारे.

11:22 March 21

सभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

11:21 March 21

भाजपा विधायक वेल में पहुंचे. हजारीबाग में रामनवमी में डीजे बजाने और वहां के पूजा मंडलों को परेशान करने का आरोप लगाया.

10:41 March 21

ध्यानाकर्षण की सूचना के तहत नेहा शिल्पी तिर्की ने चिक और बड़ाइक जाति को एसटी सर्टिफिकेट लेने में हो रही दिक्कत की बात उठाई. केंद्र की सूची में चिक बड़ाईक एक शब्द है जिसे एसटी का दर्जा है लेकिन झारखंड में दोनों अलग-अलग शब्द हैं. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि 2019 में TAC की एक कमेटी ने इस मामले को देखा था. उसकी रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद आगे इस पर कोई फैसला लिया जाएगा. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि कालांतर में टाइटल में हेरफेर की वजह से दिक्कतें हुई हैं. इसको संज्ञान में लेता हूं और व्यक्तिगत रूप से देखूंगा. सर्टिफिकेट जारी करने के लिए सरलीकरण की व्यवस्था की जाएगी.

10:24 March 21

ध्यानाकर्षण की सूचना के तहत झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी ने सरकार से पूछा कि बीएड कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के मानदेय में एकरूपता क्यों नहीं है. उनका स्थायीकरण कब होगा. इस मसले पर कई विधायकों के सुझाव आने और स्पीकर के हस्तक्षेप के बाद प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पत्र जारी कर सभी बीएड कॉलेजों के शिक्षकों के मानदेय में एकरूपता लाई जाएगी. आपको बता दें कि यह मामला 2015 से पेंडिंग है.

10:10 March 21

झारखंड विधानसभा के 14वें दिन की कार्यवाही शुरू

08:08 March 21

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र

रांचीः झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रह है. आज सत्र का 14वां दिन है. सत्र के 14वें दिन आज झारखंड विधानसभा में श्रम विभाग के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही की शुरुआत होगी. झारखंड विधानसभा का बजट सत्र काफी गर्म माहौल में चल रहा है.

मंंगलवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही 10 बजे से होगी. इससे पहले सत्र के 13वें दिन सदन का माहौल काफी गर्म रहा. नियोजन नीति को लेकर सदन में विपक्ष लगातार हमलावर है. वहीं सोमवार को सदन में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सवालों पर जमकर बहस हुई. खासकर सरयू राय और मंत्री बन्ना गुप्ता के बीच खूब आरोप-प्रत्यारोप हुए. आज कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले लंबित ध्यानाकर्षण की सूचनाएं ली जाएंगी. विधायी कार्य के रूप में आज दुर्गा सोरेन विश्वविद्यालय विधेयक, 2023 और जैन विश्वविद्यालय विधेयक, 2023 को सभा पटल पर रखा जाएगा. आज प्रश्नकाल के दौरान वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस विभाग से जुड़े प्रश्न लिए जाएंगे.

17:08 March 21

जैन विश्वविद्यालय विधेयक 2023 के बारे में प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पिछले बार सदन में इसी विधेयक पर आपत्ति जताई गई थी क्योंकि एक एड्रेस पर दो अलग नाम से विश्वविद्यालय खोलने की बात सामने आई थी. इस वजह से उसको होल्ड पर रखा गया था. जांच में पता चला है कि विश्वविद्यालय सभी मानकों को पूरा करता है. देश के टॉप सौ विश्वविद्यालयों में शामिल है. इसका हेड ऑफिस बेंगलुरू में है.

प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य में 16 निजी विश्वविद्यालय संचालित हैं. जांच के दौरान दो निजी विश्वविद्यालय में अनियमितता पाई गई है. बहुत जल्द दोनों की मान्यता रद्द की जाएगी. जैन विश्वविद्यालय विधेयक, 2023 बहुमत के साथ स्वीकृत. भाजपा विधायक मनमानी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर गये. सभा की कार्यवाही कल 11:00 बजे तक के लिए स्थगित.

16:56 March 21

बिनोद सिंह ने प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि निजी विश्वविद्यालयों के मामले को लेकर एक समिति बनी हुई है. इसलिए उसके प्रतिवेदन का इंतजार करना चाहिए. भाजपा विधायक अमित मंडल ने कहा कि निजी क्षेत्रों में 75% आरक्षण सुनिश्चित करना चाहिए. पहले स्थानीयता तय होनी चाहिए.

दो विश्वविद्यालय से जुड़े बिल सदन पटल पर रखे जाने के साथ ही भाजपा के कुछ विधायक सदन में लौटे. बिल को प्रवर समिति में भेजे जाने को लेकर रख रहे हैं अपना पक्ष.

प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि दुर्गा सोरेन विश्वविद्यालय विधेयक को प्रवर समिति को भेजने का कोई औचित्य नहीं है. इस विश्वविद्यालय का संचालन शिवम ट्रस्ट की ओर से किया जाना है जो शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है.

दुर्गा सोरेन विश्वविद्यालय विधेयक, 2023 बहुमत के साथ स्वीकृत.

जैन विश्वविद्यालय विधेयक, 2023 सभा पटल पर रखा गया. इसे प्रवर समिति को भेजने के लिए 7 प्रस्ताव आए. पूर्व में भी सदन में आर्का जैन विश्वविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था की लचर स्थिति को लेकर सवाल खड़े हुए थे- बिरंची नारायण

झारखंड में नामांकन का अनुपात 17% है जबकि राष्ट्रीय अनुपात 23% है. 5% का गैप क्यों है. जब सरकारी विश्वविद्यालयों में ग्रामीण बच्चे नहीं पढ़ पा रहा हैं तो फिर कैसे निजी विश्वविद्यालयों से नामांकन का अनुपात बढ़ेगा- बिनोद कुमार सिंह

16:30 March 21

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के 9 अरब 85 करोड़ के अनुदान मांग के अलाला, ऊर्जा विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, वाणिज्य कर विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग और परिवहन विभाग के अनुदान मांगों पर वाद विवाद के बाद सरकार की ओर से मंत्री सत्यानंद भोक्ता का जवाब.

कुछ माननीयों ने सुझाव दिए लेकिन ज्यादातर विपक्ष के सहयोगियों ने श्री राम, हनुमान जी का ही जिक्र किया - सत्यानंद

श्रम विभाग के अनुदान मांग पर सरकार के जवाब पर असंतोष जताते हुए भाजपा विधायकों ने किया वकआउट.

अप्रैल माह से राज्य के 80 प्रखंडों में मुख्यमंत्री सारथी योजना शुरू की जाएगी. प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार नहीं मिलने पर एक साल तक दिया जाएगा भत्ता- सत्यानंद

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की अनुदान मांग बहुमत के साथ स्वीकृत

दुर्गा सोरेन विश्वविद्यालय विधेयक 2023 को प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सभा पटल पर रखा.

14:53 March 21

कटौती प्रस्ताव लाने वाले मनीष जयसवाल ने कहा कि इस राज्य में ओबीसी के साथ अत्याचार हुआ है. हजारीबाग में सालों से रामनवमी का जुलूस निकाला जा रहा है. उस दौरान एक या दो बार माहौल बिगड़ा है, लेकिन उसमें राम भक्तों का कभी हाथ नहीं रहा है. अब तक हजारीबाग में प्रतिबंध की बात सुन रहे थे अभी जानकारी मिली है कि पलामू और धनबाद में भी इसी तरह का प्रतिबंध लगाया जा रहा है.

मनीष जायसवाल ने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा सांप्रदायिक दंगे झारखंड में हो रहे हैं. यह सरकार की वजह से हो रहा है. कभी यूपी में सांप्रदायिक दंगे होते थे लेकिन वहां अब संप्रदायिक दंगे बंद हो चुके हैं. जेएमएम सिर्फ कांग्रेस के वोट में सेंध लगा रही है. रामनवमी जुलूस के नाम पर तालिबानीकरण कहने के विरोध में इरफान अंसारी वेल में पहुंचे.

14:21 March 21

भोजनावकाश के बाद सभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने रामनवमी जुलूस पर लग रहे प्रतिबंध का मामला उठाया. इस दौरान जय श्रीराम के नारे लगे. भाजपा विधायक ने कहा कि कहीं डीजे पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है तो कहीं अस्त्र-शस्त्र पर. भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि अगर सरकार अड़ी रही तो हिंदू सनातनी भी नियम को तोड़ कर सड़कों पर उतरेंगे.

14:20 March 21

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू

13:00 March 21

सभा की कार्यवाही 2:00 बजे तक स्थगित. श्रम मंत्री ने अपने विभाग का अनुदान मांग सदन पटल पर रखा.

13:00 March 21

हजारीबाग के भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने वेल में आकर अपना कुर्ता फाड़ा और आरोप लगाया कि सरकार रामनवमी के मद्देनजर वहां के लोगों की बात नहीं सुन रही है.

12:58 March 21

ऑर्डर में आया सदन. ध्यानाकर्षण की सूचनाएं ली जा रही हैं. सदन से बाहर निकले सरयू राय

हजारीबाग में 5000 से ज्यादा लोगों पर धारा 107 के उल्लंघन का आरोप लगा है. उन्हें नोटिस भेजा गया है. डीजे क्यों नहीं बजाने दिया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर है कि धार्मिक अनुष्ठान में सरकार ऑर्डर दे सकती है.

12:08 March 21

पहले स्थगन के बाद सभा की कार्यवाही दोबारा शुरू. शून्यकाल की कार्यवाही शुरू. भाजपा विधायक फिर वेल में पहुंचे. जय श्रीराम के लगाए जा रहे हैं नारे.

11:22 March 21

सभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

11:21 March 21

भाजपा विधायक वेल में पहुंचे. हजारीबाग में रामनवमी में डीजे बजाने और वहां के पूजा मंडलों को परेशान करने का आरोप लगाया.

10:41 March 21

ध्यानाकर्षण की सूचना के तहत नेहा शिल्पी तिर्की ने चिक और बड़ाइक जाति को एसटी सर्टिफिकेट लेने में हो रही दिक्कत की बात उठाई. केंद्र की सूची में चिक बड़ाईक एक शब्द है जिसे एसटी का दर्जा है लेकिन झारखंड में दोनों अलग-अलग शब्द हैं. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि 2019 में TAC की एक कमेटी ने इस मामले को देखा था. उसकी रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद आगे इस पर कोई फैसला लिया जाएगा. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि कालांतर में टाइटल में हेरफेर की वजह से दिक्कतें हुई हैं. इसको संज्ञान में लेता हूं और व्यक्तिगत रूप से देखूंगा. सर्टिफिकेट जारी करने के लिए सरलीकरण की व्यवस्था की जाएगी.

10:24 March 21

ध्यानाकर्षण की सूचना के तहत झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी ने सरकार से पूछा कि बीएड कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के मानदेय में एकरूपता क्यों नहीं है. उनका स्थायीकरण कब होगा. इस मसले पर कई विधायकों के सुझाव आने और स्पीकर के हस्तक्षेप के बाद प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पत्र जारी कर सभी बीएड कॉलेजों के शिक्षकों के मानदेय में एकरूपता लाई जाएगी. आपको बता दें कि यह मामला 2015 से पेंडिंग है.

10:10 March 21

झारखंड विधानसभा के 14वें दिन की कार्यवाही शुरू

08:08 March 21

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र

रांचीः झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रह है. आज सत्र का 14वां दिन है. सत्र के 14वें दिन आज झारखंड विधानसभा में श्रम विभाग के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही की शुरुआत होगी. झारखंड विधानसभा का बजट सत्र काफी गर्म माहौल में चल रहा है.

मंंगलवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही 10 बजे से होगी. इससे पहले सत्र के 13वें दिन सदन का माहौल काफी गर्म रहा. नियोजन नीति को लेकर सदन में विपक्ष लगातार हमलावर है. वहीं सोमवार को सदन में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सवालों पर जमकर बहस हुई. खासकर सरयू राय और मंत्री बन्ना गुप्ता के बीच खूब आरोप-प्रत्यारोप हुए. आज कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले लंबित ध्यानाकर्षण की सूचनाएं ली जाएंगी. विधायी कार्य के रूप में आज दुर्गा सोरेन विश्वविद्यालय विधेयक, 2023 और जैन विश्वविद्यालय विधेयक, 2023 को सभा पटल पर रखा जाएगा. आज प्रश्नकाल के दौरान वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस विभाग से जुड़े प्रश्न लिए जाएंगे.

Last Updated : Mar 21, 2023, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.