रांची: कोरोना की चौथी लहर की सुगबुगाहट के बीच राज्य में नये साल पर लोगों ने जमकर जश्न मनाया. होटल से लेकर छोटे बड़े सभी पार्कों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन जोरों पर है. मिली जानकारी के अनुसार नए साल के जश्न में झारखंड के लोग लगभग 45 करोड़ की शराब गटक गए हैं(Liquor worth 45 crores sold in Jharkhand ). हालांकि अभी आधिकारिक आंकड़े आने बाकी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है.
ये भी पढ़ें: न्यू ईयर के स्वागत में झारखंड में जमकर छलकता है जाम, 50 करोड़ से अधिक की शराब बेचने की तैयारी
बता दें कि आंकड़ों के मुताबिक 31 दिसंबर 2021 को राजधानी रांची में ही करीब 5 करोड़ की शराब लोग गटक गए थे. वहीं, पूरे झारखंड की बात करें तो लगभग 45 करोड़ की शराब बिकी थी. साल 2018 के विदाई के दिन की स्थिति को देखें तो रांची में 3.5 करोड़ रुपए की शराब बिकी थी. इसी तरह साल 2019 के अंतिम दिन रांची में करीब 4 करोड़ रुपये शराब और बीयर की बिक्री से सरकार को राजस्व प्राप्त हुआ था.
कोरोना की वजह से 2020 में थोड़ी सी राजस्व में कमी आई. इसके बाबजूद 31 दिसंबर 2020 और 1 जनवरी 2021 में यही ट्रेंड बना रहा. इस साल स्थिति सामान्य होने और नई उत्पाद नीति की वजह से सरकार को उम्मीद है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बहाने जमकर कमाई होगी. रांची जिला खुदरा शराब विक्रेता संघ के अध्यक्ष बिरेन्द्र साहू के अनुसार न्यू ईयर के मौके पर सामान्य दिनों की अपेक्षा तीन से चार गुणा ज्यादा शराब की बिक्री होती है. इस तरह से आप देखेंगे तो रांची में करीब 5 से 6 करोड़ की शराब इस बार बिकने की संभावना है.
बिहार से न्यू ईयर मनाने आते हैं पर्यटक: न्यू ईयर के मौके पर बिहार से बड़ी संख्या में पर्यटक झारखंड आते हैं. चूंकी, बिहार में शराब बिक्री पर पाबंदी है तो झारखंड के सीमाई क्षेत्र में बड़ी संख्या में बिहार से पर्यटक न्यू ईयर सेलिब्रेशन मनाने के लिए पहुंचते हैं. इस दौरान शराब की बिक्री में भी काफी इजाफा होता है. इस बार भी विभाग को उम्मीद है कि न्यू ईयर के मौके पर शराब बिक्री में काफी इजाफा होगा.
सरकार की क्या है तैयारी: बता चलें कि राजस्व में कमी की भरपाई के लिए विभाग ने इसे अवसर मानते हुए, राजधानी रांची सहित राज्य के अन्य जिलों में स्थित बार को भी टारगेट फिक्स किया था. इसके अलावा उत्पाद विभाग ने नकली शराब को खपाने में लगे लोगों और सिंडिकेट पर भी पैनी नजर रखी है, जिससे बिहार जैसी जहरीली शराब पीने जैसी घटना झारखंड में ना हो. रांची सहित राज्य भर में कुल 1564 शराब दुकानें स्वीकृत हैं, जिसमें से 1548 दुकानों से शराब बेचे जाते हैं. इन दुकानों से सबसे ज्यादा शिकायत निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर शराब बेचने की शिकायत आती रही है. जिस पर सख्ती बरतने के निर्देश विभाग द्वारा दिया गया था.