रांची: झारखंड में बढ़ते कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है. इसके तहत एक ओर जहां आवश्यक सेवा को छोड़कर अन्य सभी व्यवसाय बंद रहेंगे, वहीं सरकार ने शराब की दुकानों को खुला रखने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढे़ं: कोरोना पॉजिटिव 22 गर्भवती महिलाओं का हुआ प्रसव, निगेटिव आई नवजात की रिपोर्ट
झारखंड खुदरा विक्रेता संघ के सदस्य चंदन कुमार ने कहा कि हम भी समाज के अंग हैं और हमारी समाज के प्रति जिम्मेदारी बनती है, शराब के बोतल पर भी लिखा रहता है की शराब स्वास्थ के लिए हानिकारक है, लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है, सामाजिक हित को देखते हुए शराब दुकान को अविलंब बंद करवा देना चाहिए. वहीं शराब व्यवसायी सुमित सिंह का कहना है कि अभी जहां चारों ओर कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, वैसी परिस्थिति में अगर हमें या हमारे स्टाफ को कोरोना हो जाए तो इसकी जिम्मेवारी किसकी होगी, जन-जीवन की रक्षा के लिए शराब दुकान को तुरंत बंद करवा देना चाहिए.
गाइडलाइन का पालन करने की अपील
झारखंड में लगातार बढ़ते कोरोना महामारी के मद्देनजर 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है. इसके तहत आवश्यक दुकानों और सेवाओं को छोड़ सभी को बंद रखने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही कोविड-19 के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की भी लोगों से अपील की जा रही है.