रांची: झारखंड के एक छोटे से गांव की रिया तिर्की फैशन की दुनिया में नाम कमा रही है. रिया रांची के तुपुदाना क्षेत्र के बानो गांव की रहने वाली है. आदिवासी समाज से जुड़ी रिया तिर्की ने हाल ही में फेमिना मिस इंडिया झारखंड (Femina Miss India Jharkhand) का खिताब जीता है. फेमिना मिस इंडिया की दौड़ में भी वह शामिल थी, हालांकि वह फाइनल तक नहीं पहुंच सकी. फेमिना मिस इंडिया की दौड़ में उन्होंने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया था.
इसे भी पढ़ें: Femina Miss India Grand Finale: पहली बार आदिवासी युवती ने फाइनल में बनाई जगह, सीएम हेमंत सोरेन ने रिया तिर्की को दी बधाई
फैशन की दुनिया में रिया की अलग पहचान: आदिवासी समाज से जुड़ी लड़कियां आज हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा खेल के क्षेत्र में भी इस समाज से जुड़ी लड़कियों कि पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर तक है. अब फैशन की दुनिया में भी यहां की लड़कियां देश-विदेश में नाम कमा रही है. झारखंड की रिया तिर्की फैशन की दुनिया में इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली ट्राइबल लड़की है. यह पहली बार है कि किसी जनजातीय लड़की ने मिस फेमिना इंडिया जैसे फैशन प्लेटफार्म पर झारखंड का प्रतिनिधित्व किया है.
रिया ने बताया अपना फ्यूचर प्लान: रिया बताती है कि 7 सालों की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. फेमिना मिस इंडिया 2022 (Femina Miss India 2022) में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि इस बार टॉप टेन में आने से वह चूक गई लेकिन, टॉप 30 में अपना स्थान पक्का कर लिया. बुलंद हौसले के साथ रिया कहती है 'मैं हिम्मत हारने वाली लड़की नहीं हूं.' फैशन की दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल करने के लिए उन्होंने यह क्षेत्र को चुना है. उन्होंने कहा कि झारखंड में नागपुरी लोकप्रिय गीत है. वह नागपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम भी करना चाहती है. झारखंड के फिल्मों को भी आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने योजना बनाई है. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में आने के लिए उन्हें कभी भी रंगभेद का शिकार नहीं होना पड़ा. पढ़ाई लिखाई बेहतर माहौल में हुई है. घर के अभिभावकों का प्रोत्साहन हमेशा मिलता रहा है. इसी का नतीजा है कि आज फैशन की दुनिया में इस प्लेटफार्म पर अपने राज्य को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला.
7 साल बाद मिला मौका: रिया तिर्की ने साल 2015 से मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी यात्रा शुरू की थी और 7 साल की लगातार कड़ी मेहनत और समर्पण के बाद वह आखिरकार फेमिना मिस इंडिया 2022 में 31 राज्यों के प्रतिभागियों के साथ शामिल हुईं. उनकी इस उपलब्धि पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्विटर पर उन्हें बधाई दी थी. रिया के परिजनों ने भी उसके इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की है. रिया के परिजनों की मानें तो वह बचपन से ही कुछ अलग करने की कोशिश करती रहती थी.