रांची: राजधानी रांची में चक्रवाती तूफान यास(cyclone yaas) की वजह से हुई मूसलधार बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से रांची के कई निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है. कई जगहों पर तो घरों के अंदर भी नाले का पानी प्रवेश कर गया है. रांची के बड़ा तालाब के पास स्थित निजाम नगर में तो सड़कों पर लोग मछलियां पकड़ते नजर आए.
यह भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान यास के बीच प्राकृतिक नजारा, दशम फॉल की खूबसूरती में लगा चार चांद
कई जगह गिरे पेड़
रांची के मोहराबादी, एचईसी, कटहल मोड़, डोरंडा, कांके रोड सहित कई स्थानों पर भारी बारिश की वजह से पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर पड़े. वहीं, कई जगहों पर पेड़ों की टहनियां टूट कर सड़क गिर गई. इसकी वजह से घंटों आवागमन बाधित रहा. हालांकि, एनडीआरएफ और निगम की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सड़क से गिरे पेड़ों को हटाया.
![Life affected due to cyclonic storm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-05-toifanissue-pkg-7200748_27052021162550_2705f_1622112950_381.jpg)
दीवार गिरने से पिता-पुत्र की मौत
भारी बारिश की वजह से ग्रामीण इलाकों में भी कई घरों को नुकसान पहुंचा है. रांची के धुर्वा में एक कमरे की दीवार गिर जाने की वजह से कमरे में सोए पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार रांची के बेड़ो, इटकी, नगड़ी और बुंडू-तमाड़ इलाके में भी कई घर तेज बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए.
![Life affected due to cyclonic storm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11920141_123.jpg)
![Life affected due to cyclonic storm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-05-toifanissue-pkg-7200748_27052021162550_2705f_1622112950_371.jpg)