ETV Bharat / state

क्रिया योगा एक्सप्रेस नए रूप में जल्द होगी रवाना, जानिए क्या होगी खासियत - राजधानी एक्सप्रेस

रांची रेल मंडल ने हटिया से हावड़ा जाने वाली क्रिया योगा एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियों को बदल कर एलएचबी बोगियों को लगाई जा रही है. इसके तहत ट्रेन का पूरा कायाकल्प किया जा रहा है. इससे ट्रेन में सलून की व्यवस्था खत्म होगी और यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.

रांची रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 2:45 PM IST

रांचीः हटिया से हावड़ा जाने वाली क्रिया योगा एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही नए रूप में देखने को मिलेगी. क्रिया योगा एक्सप्रेस 18616-18615 की बोगियां बदलने की प्रक्रिया जारी है. वर्तमान में क्रिया योगा एक्सप्रेस की बोगियां जर्जर हो गई है. इसके मद्देनजर रांची रेल मंडल इस ट्रेन को कायाकल्प कर नए रूप में चलाने की तैयारी कर रहा है. ट्रेन के तमाम बोगियों को हटाकर एलएचबी बोगियां लगाई जा रही है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, क्रिया योगा एक्सप्रेस की तमाम बोगियां जर्जर हो गई है और जर्जर बोगियों को हटाकर रांची रेल मंडल एक्सप्रेस ट्रेन में एलएचबी कोच लगा रही है. जितनी बोगियां पहले इस ट्रेन में लगाई जाती थी, उतनी ही एलएचबी बोगियां लगाई गई है. इसके लगने से यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा. एलएचबी कोच लग जाने के बाद 50 यात्रियों को अतिरिक्त आरक्षित सीट मिलेगी. जबकि अब अधिकारियों के लिए इस ट्रेन में एलएचबी कोच लगने से सलून की व्यवस्था इसमें नहीं होगी.

वर्तमान में रेलवे के अधिकारी मीटिंग या निरीक्षण कार्यों के लिए इसी ट्रेन में सलून लगाकर जाते हैं. सलून लगाने के लिए एलएचबी कोच में व्यवस्था नहीं दी गई है. एलएचबी कोच के साथ ही इस ट्रेन में एचओजी तकनीक भी लगाया गया है. यह तकनीक लगने से रेलवे की डीजल की बचत भी होगी.

क्या होता है एलएचबी कोच

जिस तरह राजधानी एक्सप्रेस में कोच लगे हैं, उसी तरीके का यह कोच होता है. जो नॉर्मल कोच है, उससे एलएचबी बेहतरीन और अलग होता है. सुरक्षा के दृष्टिकोण के साथ -साथ यह काफी आरामदायक होता है. वहीं, नॉर्मल कोच से अधिक इसमें यात्रियों के लिए जगह भी रहती है. जिससे कि यात्रियों को आरक्षित टिकट मिलने में परेशानी न हो. इसमें बर्थ और सीट की संख्या ज्यादा होती है.

ये भी पढ़ें- NIA में आईजी होंगे आशीष बत्रा, गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव को भेजा पत्र

क्रिया योगा एक्सप्रेस सोमवार को पूरी तरह नए रूप में हटिया रेलवे स्टेशन से रवाना हो सकती है. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. वहीं, एक योजना के तहत रांची रेल मंडल ने हटिया मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस, हटिया यशवंतपुर एक्सप्रेस और हटिया आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को उत्कृष्ट योजना के तहत बदलाव करने का निर्णय भी लिया है.

इसमें कोच के अंदरूनी साज-सज्जा के अलावा स्थानीय क्षेत्र के सीनरीज आधुनिक टॉयलेट, छत, पर्दे, दरवाजे को सुव्यवस्थित किया जायेगा. परिचालन को सुरक्षित बनाने के लिए ट्रेनों में पुराने कोच की जगह नए एलएचबी कोच लगाने का काम रांची रेल मंडल युद्व स्तर पर कर रहा है.

रांचीः हटिया से हावड़ा जाने वाली क्रिया योगा एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही नए रूप में देखने को मिलेगी. क्रिया योगा एक्सप्रेस 18616-18615 की बोगियां बदलने की प्रक्रिया जारी है. वर्तमान में क्रिया योगा एक्सप्रेस की बोगियां जर्जर हो गई है. इसके मद्देनजर रांची रेल मंडल इस ट्रेन को कायाकल्प कर नए रूप में चलाने की तैयारी कर रहा है. ट्रेन के तमाम बोगियों को हटाकर एलएचबी बोगियां लगाई जा रही है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, क्रिया योगा एक्सप्रेस की तमाम बोगियां जर्जर हो गई है और जर्जर बोगियों को हटाकर रांची रेल मंडल एक्सप्रेस ट्रेन में एलएचबी कोच लगा रही है. जितनी बोगियां पहले इस ट्रेन में लगाई जाती थी, उतनी ही एलएचबी बोगियां लगाई गई है. इसके लगने से यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा. एलएचबी कोच लग जाने के बाद 50 यात्रियों को अतिरिक्त आरक्षित सीट मिलेगी. जबकि अब अधिकारियों के लिए इस ट्रेन में एलएचबी कोच लगने से सलून की व्यवस्था इसमें नहीं होगी.

वर्तमान में रेलवे के अधिकारी मीटिंग या निरीक्षण कार्यों के लिए इसी ट्रेन में सलून लगाकर जाते हैं. सलून लगाने के लिए एलएचबी कोच में व्यवस्था नहीं दी गई है. एलएचबी कोच के साथ ही इस ट्रेन में एचओजी तकनीक भी लगाया गया है. यह तकनीक लगने से रेलवे की डीजल की बचत भी होगी.

क्या होता है एलएचबी कोच

जिस तरह राजधानी एक्सप्रेस में कोच लगे हैं, उसी तरीके का यह कोच होता है. जो नॉर्मल कोच है, उससे एलएचबी बेहतरीन और अलग होता है. सुरक्षा के दृष्टिकोण के साथ -साथ यह काफी आरामदायक होता है. वहीं, नॉर्मल कोच से अधिक इसमें यात्रियों के लिए जगह भी रहती है. जिससे कि यात्रियों को आरक्षित टिकट मिलने में परेशानी न हो. इसमें बर्थ और सीट की संख्या ज्यादा होती है.

ये भी पढ़ें- NIA में आईजी होंगे आशीष बत्रा, गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव को भेजा पत्र

क्रिया योगा एक्सप्रेस सोमवार को पूरी तरह नए रूप में हटिया रेलवे स्टेशन से रवाना हो सकती है. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. वहीं, एक योजना के तहत रांची रेल मंडल ने हटिया मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस, हटिया यशवंतपुर एक्सप्रेस और हटिया आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को उत्कृष्ट योजना के तहत बदलाव करने का निर्णय भी लिया है.

इसमें कोच के अंदरूनी साज-सज्जा के अलावा स्थानीय क्षेत्र के सीनरीज आधुनिक टॉयलेट, छत, पर्दे, दरवाजे को सुव्यवस्थित किया जायेगा. परिचालन को सुरक्षित बनाने के लिए ट्रेनों में पुराने कोच की जगह नए एलएचबी कोच लगाने का काम रांची रेल मंडल युद्व स्तर पर कर रहा है.

Intro:डे प्लान रांची। हटिया से हावड़ा जाने वाली क्रिया योगा एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही नए रूप में देखने को मिलेंगे क्रिया योगा एक्सप्रेस 18616- 18615 की बोगियां बदलने की प्रक्रिया जारी है .वर्तमान में क्रिया योगा एक्सप्रेस की बोगियां जर्जर हो गई है. इसी के मद्देनजर रांची रेल मंडल ने इस ट्रेन को कायाकल्प कर नए रूप में चलाने की तैयारी में है .ट्रेन के तमाम बोगियों को हटाकर एलएचबी बोगियां लगाई जा रही है.


Body:दरअसल क्रिया योगा एक्सप्रेस की तमाम बोगियां जर्जर हो गई है और जर्जर बोगियों को हटाकर रांची रेल मंडल द्वारा इस एक्सप्रेस ट्रेन में एलएचबी कोच लगाए गए हैं. जितनी बोगियां पहले इस ट्रेन में लगाई जाती थी. उतनी ही एलएचबी बोगियां भी लगाई गई है. इसके लगने से यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा एलएचबी कोच लग जाने के बाद 50 यात्रियों को अतिरिक्त आरक्षित सीट मिलेगी .जबकि अब अधिकारियों के लिए इस ट्रेन में एलएचबी कोच लगने से सैलून की व्यवस्था इसमें नहीं होगी. वर्तमान में रेलवे के अधिकारी मीटिंग या निरीक्षण कार्यों के लिए इसी ट्रेन में सैलून लगाकर जाते हैं. सलून लगाने के लिए एलएचबी कोच में व्यवस्था नहीं दी गई है .एलएचबी कोच के साथ ही इस ट्रेन में एचओजी तकनीक भी लगाया गया है .यह तकनीक लगने से रेलवे की डीजल की बचत भी होगी. क्या होता है एलएचबी कोच. जिस तरह राजधानी एक्सप्रेस में कोच लगे हैं .उसी तरीके का यह कोच होता है .जो नॉर्मल कोच है उससे एलएचबी बेहतरीन और अलग होता है .सुरक्षा के दृष्टिकोण के साथ -साथ यह काफी आरामदायक होता है और नॉरमल कोच से अधिक इसमें यात्रियों के लिए जगह भी रहता है. जिससे कि यात्रियों को आरक्षित टिकट मिलने में परेशानी नहीं होगी .इसमें बर्थ और सीट की संख्या ज्यादा होती है.


Conclusion:क्रिया योगा एक्सप्रेस संभवतः सोमवार को पूरी तरह नए रूप में हटिया रेलवे स्टेशन से रवाना होगी .इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है . वहीं एक योजना के तहत रांची रेल मंडल द्वारा हटिया मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस ,हटिया यशवंतपुर एक्सप्रेस और हटिया आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को उत्कृष्ट योजना के तहत बदलाव करने का निर्णय भी लिया है .इसमें कोच के अंदरूनी साज-सज्जा के अलावे स्थानीय क्षेत्र के सीनरीज आधुनिक टॉयलेट, छत ,पर्दे ,दरवाजे को सुव्यवस्थित किया जायेगा. परिचालन को सुरक्षित बनाने के लिए ट्रेनों में पुराने कोच की जगह नए एलएचबी कोच लगाने का काम रांची रेल मंडल द्वारा युद्व स्तर पर किया जा रहा है. बाइट-नीरज कुमार, सीपीआरओ, रांची रेल मंडल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.