रांचीः शिक्षा विभाग की ओर से तैयार किए गए लरनेटिक्स ऐप में 18 हजार से अधिक प्रश्न अपलोड कर दिया गया हैं. अब इससे मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को सहूलियत होगी. हालांकि 9 वीं और 11वीं के विद्यार्थी भी इस ऐप के जरिए पठन पाठन कर सकते हैं.
शिक्षा विभाग का दावा है कि विभाग की ओर से तैयार किया गया ऐप मैट्रिक और इंटरमीडिएट विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी करने को लेकर फायदेमंद साबित होगा और इसका क्रियान्वयन सही तरीके से निगरानी के तहत हो रही है.
लरनेटिक्स एप में 18,000 प्रश्न अपलोड कर दिए गए हैं. जिससे कि 2021 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को सहूलियत होगी. हालांकि 9वी और 11वीं के विद्यार्थी भी इस ऐप से पठन-पाठन का लाभ ले सकते हैं.
संशोधित सिलेबस के तहत अपलोड किये गए प्रश्न.इस वर्ष संशोधित किए गए सिलेबस के तहत प्रश्न पत्र डाले जा रहे हैं. इसमें चैप्टर के अनुसार 10 से 25 ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवाए गए हैं.
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जानकारी दी गई है कि इस लर्निंग ऐप में मौजूद प्रश्न ही बोर्ड परीक्षा में पूछे जाएंगे और इससे विद्यार्थियों को परीक्षा देने में सहूलियत होगी .झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी मॉडल प्रश्नपत्र को भी इस ऐप में अपलोड जल्द कर दिया जाएगा. संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी जारी किए जाएंगे.
कोरोना के कारण पठन-पाठन में हुई है परेशानी
कोरोना महामारी के मद्देनजर विद्यार्थियों के पठन-पाठन में परेशानी हुई है और इसे दूर करने के उद्देश्य से ही विभाग की ओर से यह पहल की गई है.
ताकि विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम बेहतर हो .झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक इंटरमीडिएट की परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है और अब विद्यार्थियों के पास वक्त भी कम है .इस एप के जरिए विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में सहूलियत होगी.