ETV Bharat / state

मानसून सत्र पर झारखंड विधानसभा में विधायक दल के नेताओं की बैठक, भाजपा रही अनुपस्थित

मानसून सत्र को लेकर झारखंड विधानसभा में विधायक दल की बैठक हुई. इस दौरान सदन चलाने को लेकर योजना बनी. एक अगस्त को सदन में विशेष चर्चा का निर्णय लिया गया.

Legislature party leaders meeting in Jharkhand assembly on monsoon session
मानसून सत्र पर झारखंड विधानसभा में विधायक दल के नेताओं की बैठक
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 5:54 PM IST

Updated : Jul 27, 2022, 8:01 PM IST

रांचीः मानसून सत्र को लेकर झारखंड विधानसभा में विधायक दल की बैठक हुई. इसमें भाजपा अनुपस्थित रही, जबकि बैठक की अध्यक्षता स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने की. इस दौरान झारखंड विधानसभा के मानसून के दौरान 1 अगस्त को सदन में विशेष चर्चा कराने का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें-छठी जेपीएससी मामले में सुप्रीम कोर्ट में बहस जारी, गुरुवार को आ सकता है अहम फैसला


स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो के नेतृत्व में हुई इस बैठक में 29 जुलाई को मानसून सत्र की औपचारिक शुरुआत के बाद कार्यमंत्रणा की बैठक का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही तय किया गया कि 1 अगस्त को सदन की दूसरी पाली में इस पर विशेष चर्चा कराई जाएगी. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि बैठक में विपक्षी दल बीजेपी की अनुपस्थिति पर भी कार्यमंत्रणा में चर्चा की जाएगी, साथ ही असहमतियों का समाधान निकाला जाएगा. विधानसभा में हुई विधायक दल के नेताओं की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, माले विधायक विनोद सिंह, एनसीपी नेता कमलेश सिंह, निर्दलीय विधायक सरयू राय, प्रदीप यादव सहित कई नेता उपस्थित हुए. इस बैठक में एक बार फिर बीजेपी की ओर से कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ.

देखें पूरी खबर
29 जुलाई से 5 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्रः इस मानसून सत्र के दौरान 6 कार्य दिवस होंगे, जिसमें 1 अगस्त से लेकर 5 अगस्त तक प्रश्नकाल होगा. गौरतलब है कि 29 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र के दौरान 6 कार्य दिवस होंगे. सदन की कार्यवाही दिन के 11 बजे से शुरू होगी. 30 एवं 31 जुलाई को शनिवार- रविवार होने के कारण बैठक नहीं होगी. वहीं 1 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2022- 23 के प्रथम अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा. 2 अगस्त को इस पर वाद विवाद चर्चा के बाद इसे पारित कराया जाएगा. 3 अगस्त और 5 अगस्त को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य यदि हों तो वह होंगे. 5 अगस्त को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य, गैर सरकारी संकल्प पटल पर रखा जाएगा.

रांचीः मानसून सत्र को लेकर झारखंड विधानसभा में विधायक दल की बैठक हुई. इसमें भाजपा अनुपस्थित रही, जबकि बैठक की अध्यक्षता स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने की. इस दौरान झारखंड विधानसभा के मानसून के दौरान 1 अगस्त को सदन में विशेष चर्चा कराने का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें-छठी जेपीएससी मामले में सुप्रीम कोर्ट में बहस जारी, गुरुवार को आ सकता है अहम फैसला


स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो के नेतृत्व में हुई इस बैठक में 29 जुलाई को मानसून सत्र की औपचारिक शुरुआत के बाद कार्यमंत्रणा की बैठक का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही तय किया गया कि 1 अगस्त को सदन की दूसरी पाली में इस पर विशेष चर्चा कराई जाएगी. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि बैठक में विपक्षी दल बीजेपी की अनुपस्थिति पर भी कार्यमंत्रणा में चर्चा की जाएगी, साथ ही असहमतियों का समाधान निकाला जाएगा. विधानसभा में हुई विधायक दल के नेताओं की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, माले विधायक विनोद सिंह, एनसीपी नेता कमलेश सिंह, निर्दलीय विधायक सरयू राय, प्रदीप यादव सहित कई नेता उपस्थित हुए. इस बैठक में एक बार फिर बीजेपी की ओर से कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ.

देखें पूरी खबर
29 जुलाई से 5 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्रः इस मानसून सत्र के दौरान 6 कार्य दिवस होंगे, जिसमें 1 अगस्त से लेकर 5 अगस्त तक प्रश्नकाल होगा. गौरतलब है कि 29 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र के दौरान 6 कार्य दिवस होंगे. सदन की कार्यवाही दिन के 11 बजे से शुरू होगी. 30 एवं 31 जुलाई को शनिवार- रविवार होने के कारण बैठक नहीं होगी. वहीं 1 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2022- 23 के प्रथम अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा. 2 अगस्त को इस पर वाद विवाद चर्चा के बाद इसे पारित कराया जाएगा. 3 अगस्त और 5 अगस्त को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य यदि हों तो वह होंगे. 5 अगस्त को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य, गैर सरकारी संकल्प पटल पर रखा जाएगा.
Last Updated : Jul 27, 2022, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.