ETV Bharat / state

रांची के जेएससीए स्टेडियम में होंगे लीजेंड्स क्रिकेट लीग के मैच, भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी आएंगे नजर - यूसुफ पठान

18 नवंबर से लीजेंड्स क्रिकेट लीग शुरू हो रहा है. इस लीग के कुछ मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में भी होंगे. भारत के कई दिग्गज क्रिकेटर्स इस लीग में खेलते दिखेंगे. Legends Cricket League matches in Ranchi

Legends Cricket League matches in Ranchi
Legends Cricket League matches in Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 26, 2023, 9:01 PM IST

जेएससीए स्टेडियम में होंगे लीजेंड्स क्रिकेट लीग के मैच

रांची: भारत के लोगों पर क्रिकेट मैच देखने का जुनून सवार होता है. भारत के किसी भी शहर में मैच हो और लोग उसे देखने ना पहुंचे, यह हो ही नहीं सकता. लोग किसी भी तरह मैच देखना चाहते हैं. झारखंड में भी कुछ इसी तरह क्रिकेट का क्रेज है. इसी क्रेज को देखते हुए झारखंड वासियों के लिए रांची में एक इंटरनेशनल स्टेडियम भी बनाया गया है, जहां पर कई अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं. लोगों के क्रिकेट मैच के प्रति बढ़ते इसी क्रेज को देखते हुए 19 नंबर से धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में लीजेंड्स क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है, जहां कई बड़े खिलाड़ी मैच में शामिल होंगे और लोग अपने मनपसंदीदा खिलाड़ियों को मैच खेलते हुए देखने का आनंद उठाएंगे.

यह भी पढ़ें: वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का काउंटडाउन शुरू, भारतीय कप्तान सविता ने कहा- किसी टीम को नहीं किया जा सकता अंडर एस्टीमेट

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. भारत के विभिन्न शहरों में बने इंटरनेशनल स्टेडियम में ये मैच आयोजित किए जाएंगे. जिसमें कुछ मैच के शेड्यूल रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में रखे गए हैं.

लीजेंड्स लीग टूर्नामेंट को लेकर रांची के जेएससीए स्टेडियम के अध्यक्ष संजय सहाय बताते हैं कि इस मैच को लेकर स्टेडियम कमेटी के ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी नहीं है क्योंकि यह मैच फ्रेंचाइजी कंपनियों के द्वारा की जा रही है. इस मैच में जेएससीए स्टेडियम के पदाधिकारी अपनी ओर से सिर्फ मैदान और इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराएंगे. उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल मैच का जब आयोजन होता है तो उसमें स्टेडियम कमेटी का अहम योगदान होता है, लेकिन इस तरह के फ्रेंडली मैचों में स्टेडियम कमेटी सिर्फ स्टेडियम मुहैया कराती है और स्टेडियम में आने वाले दर्शकों के लिए संसाधन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी लेती है.

ये खिलाड़ी लेंगे टूर्नामेंट में हिस्सा: संजय सहाय ने बताया कि इस मैच का भी एक अलग आनंद होता है. इसमें वैसे खिलाड़ी खेलते हैं, जो पूर्व में स्टार प्लेयर रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में इस बार गौतम गंभीर, यूसुफ पठान, इरफान पठान जैसे खिलाड़ी रांची पहुंचेंगे. जो कहीं ना कहीं दर्शकों को उत्साहित करेगा. टूर्नामेंट देखने वाले दर्शकों को 10 नंबर के बाद से टिकट मिलना शुरू हो जाएगा. लोग एलएलसी टूर्नामेंट के लिए ऑनलाइन टिकट की भी खरीदारी कर सकते हैं. यह टूर्नामेंट 18 नवंबर से शुरू होगा. जिसके सभी मैच शाम 7:00 बजे से देर रात्रि तक के शेड्यूल में रखे गए हैं.

जेएससीए स्टेडियम में होंगे लीजेंड्स क्रिकेट लीग के मैच

रांची: भारत के लोगों पर क्रिकेट मैच देखने का जुनून सवार होता है. भारत के किसी भी शहर में मैच हो और लोग उसे देखने ना पहुंचे, यह हो ही नहीं सकता. लोग किसी भी तरह मैच देखना चाहते हैं. झारखंड में भी कुछ इसी तरह क्रिकेट का क्रेज है. इसी क्रेज को देखते हुए झारखंड वासियों के लिए रांची में एक इंटरनेशनल स्टेडियम भी बनाया गया है, जहां पर कई अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं. लोगों के क्रिकेट मैच के प्रति बढ़ते इसी क्रेज को देखते हुए 19 नंबर से धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में लीजेंड्स क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है, जहां कई बड़े खिलाड़ी मैच में शामिल होंगे और लोग अपने मनपसंदीदा खिलाड़ियों को मैच खेलते हुए देखने का आनंद उठाएंगे.

यह भी पढ़ें: वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का काउंटडाउन शुरू, भारतीय कप्तान सविता ने कहा- किसी टीम को नहीं किया जा सकता अंडर एस्टीमेट

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. भारत के विभिन्न शहरों में बने इंटरनेशनल स्टेडियम में ये मैच आयोजित किए जाएंगे. जिसमें कुछ मैच के शेड्यूल रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में रखे गए हैं.

लीजेंड्स लीग टूर्नामेंट को लेकर रांची के जेएससीए स्टेडियम के अध्यक्ष संजय सहाय बताते हैं कि इस मैच को लेकर स्टेडियम कमेटी के ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी नहीं है क्योंकि यह मैच फ्रेंचाइजी कंपनियों के द्वारा की जा रही है. इस मैच में जेएससीए स्टेडियम के पदाधिकारी अपनी ओर से सिर्फ मैदान और इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराएंगे. उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल मैच का जब आयोजन होता है तो उसमें स्टेडियम कमेटी का अहम योगदान होता है, लेकिन इस तरह के फ्रेंडली मैचों में स्टेडियम कमेटी सिर्फ स्टेडियम मुहैया कराती है और स्टेडियम में आने वाले दर्शकों के लिए संसाधन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी लेती है.

ये खिलाड़ी लेंगे टूर्नामेंट में हिस्सा: संजय सहाय ने बताया कि इस मैच का भी एक अलग आनंद होता है. इसमें वैसे खिलाड़ी खेलते हैं, जो पूर्व में स्टार प्लेयर रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में इस बार गौतम गंभीर, यूसुफ पठान, इरफान पठान जैसे खिलाड़ी रांची पहुंचेंगे. जो कहीं ना कहीं दर्शकों को उत्साहित करेगा. टूर्नामेंट देखने वाले दर्शकों को 10 नंबर के बाद से टिकट मिलना शुरू हो जाएगा. लोग एलएलसी टूर्नामेंट के लिए ऑनलाइन टिकट की भी खरीदारी कर सकते हैं. यह टूर्नामेंट 18 नवंबर से शुरू होगा. जिसके सभी मैच शाम 7:00 बजे से देर रात्रि तक के शेड्यूल में रखे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.