ETV Bharat / state

पहलवानों के समर्थन में सड़क पर उतरे वामदल के कार्यकर्ता, रांची में किया प्रदर्शन, सांसद पर कार्रवाई की मांग - रांची न्यूज

दिल्ली में धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में रांची में वामदल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इनलोगों ने सांसद बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई की मांग की.

Left demonstrated in support of wrestlers in Ranchi
Left demonstrated in support of wrestlers in Ranchi
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 9:25 AM IST

Updated : Jun 2, 2023, 9:38 AM IST

शिवेंदु सेन, मजदूर नेता

रांची: देश भर में पहलवानों का मामला तूल पकड़ा हुआ है. प्रदर्शन कर रहे कुश्ती पहलवानों के समर्थन में सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर भाजपा के सांसद बृजभूषण का विरोध करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सभी दलों को कर रहे एकजुट

ट्रेड फेडरेशन और किसान नेताओं ने किया प्रदर्शनः इसी के मद्देनजर गुरुवार को राजधानी रांची में भी भाकपा माले की किसान समिति और ट्रेड फेडरेशन के मजदूर नेताओं ने कुश्ती पहलवानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. सभी किसान नेता और मजदूर नेता भाकपा माले के नेतृत्व में राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर एकजुट हुए. जहां पर उन्होंने केंद्र सरकार से भाजपा सांसद बृजभूषण पर कार्रवाई करने की मांग की.

देश में महिला खिलाड़ी सुरक्षित नहीं: झारखंड के वरिष्ठ मजदूर नेता शुभेंदु सेन ने कहा कि भाजपा सांसद बृजभूषण ने जिस प्रकार से देश का मान सम्मान बढ़ाने वाले कुश्ती खिलाड़ियों का शोषण करने की कोशिश की है, वह अन्याय है. सांसद के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला भी दर्ज हुआ है. उसके बावजूद सांसद को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है.

28 मई को पहलवानों के साथ हुई पुलिस कार्रवाई गलत: प्रदर्शन कर रहे मजदूर एवं किसान नेताओं ने कहा कि जिस प्रकार से 28 मई को अपने हक की लड़ाई लड़ रहे पहलवानों के साथ पुलिसिया कार्रवाई की गई है, वह कहीं से भी जायज नहीं है. केंद्र में बैठी सरकार महिलाओं के प्रति असंवेदनशील हो रही है. जिसका प्रमाण देश की राजधानी दिल्ली में 28 मई को देखने मिला.

उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी: पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन करने उतरे वाम दल के नेतृत्व में किसान एवं मजदूर नेता ने कहा कि यदि सांसद पर कार्रवाई नहीं होती है तो आने वाले समय में देशभर के किसान और मजदूर सड़क पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेंगे ताकि सदन में सही लोग देश का नेतृत्व कर सके.

शिवेंदु सेन, मजदूर नेता

रांची: देश भर में पहलवानों का मामला तूल पकड़ा हुआ है. प्रदर्शन कर रहे कुश्ती पहलवानों के समर्थन में सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर भाजपा के सांसद बृजभूषण का विरोध करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सभी दलों को कर रहे एकजुट

ट्रेड फेडरेशन और किसान नेताओं ने किया प्रदर्शनः इसी के मद्देनजर गुरुवार को राजधानी रांची में भी भाकपा माले की किसान समिति और ट्रेड फेडरेशन के मजदूर नेताओं ने कुश्ती पहलवानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. सभी किसान नेता और मजदूर नेता भाकपा माले के नेतृत्व में राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर एकजुट हुए. जहां पर उन्होंने केंद्र सरकार से भाजपा सांसद बृजभूषण पर कार्रवाई करने की मांग की.

देश में महिला खिलाड़ी सुरक्षित नहीं: झारखंड के वरिष्ठ मजदूर नेता शुभेंदु सेन ने कहा कि भाजपा सांसद बृजभूषण ने जिस प्रकार से देश का मान सम्मान बढ़ाने वाले कुश्ती खिलाड़ियों का शोषण करने की कोशिश की है, वह अन्याय है. सांसद के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला भी दर्ज हुआ है. उसके बावजूद सांसद को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है.

28 मई को पहलवानों के साथ हुई पुलिस कार्रवाई गलत: प्रदर्शन कर रहे मजदूर एवं किसान नेताओं ने कहा कि जिस प्रकार से 28 मई को अपने हक की लड़ाई लड़ रहे पहलवानों के साथ पुलिसिया कार्रवाई की गई है, वह कहीं से भी जायज नहीं है. केंद्र में बैठी सरकार महिलाओं के प्रति असंवेदनशील हो रही है. जिसका प्रमाण देश की राजधानी दिल्ली में 28 मई को देखने मिला.

उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी: पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन करने उतरे वाम दल के नेतृत्व में किसान एवं मजदूर नेता ने कहा कि यदि सांसद पर कार्रवाई नहीं होती है तो आने वाले समय में देशभर के किसान और मजदूर सड़क पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेंगे ताकि सदन में सही लोग देश का नेतृत्व कर सके.

Last Updated : Jun 2, 2023, 9:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.