रांची: जेएनयू में रविवार की रात विद्यार्थियों के बीच हुई झड़प और मारपीट घटना को लेकर देश के अन्य विश्वविद्यालयों में भी उबाल देखा जा रहा है. दोनों छात्र संगठन एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे है. इसी कड़ी में रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के समीप वामपंथी छात्र संगठन और एबीवीपी कार्यकर्ता एक दूसरे के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और नारे भी लगाए.
इस दौरान पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के कारण एक बड़ी घटना होने से बच गई. वामपंथी छात्र संगठन के सदस्य और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ मारपीट करने को लेकर भी उतारू दिखे. एक तरफ जहां आजादी-आजादी के नारे लग रहे थे तो दूसरी ओर भारत माता की जय और हम देंगे आजादी जैसे जमकर नारे लगाए जा रहे थे.
ये भी देखें- कोल्हान प्रमंडल के कांग्रेस विधायकों को मिले मंत्रिमंडल में जगह: मधु कोड़ा
भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और भारी संख्या में जवानों की तैनाती की वजह से विद्यार्थियों में भिड़ंत नहीं हुआ, विद्यार्थी आपस में भिड़ने को लेकर उतारू दिख रहे थे. गौरतलब है कि देशभर में अलग माहौल बन गया है और यह माहौल झारखंड तक पहुंच चुका है. झारखंड की राजधानी रांची में भी इसी कड़ी में यह माहौल देखा गया. जहां विद्यार्थी एक दूसरे को मारने पीटने को लेकर उतारू दिखे.