रांची: प्रदेश के चतरा जिले में हुई भूख से कथित मौत मामले में बीजेपी ने अपना पल्ला झाड़ लिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने पहले तो इस मामले में जानकारी नहीं होने का तर्क दिया था. लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि कई ऐसे मामले आए हैं, जिनमें सरकार के ऊपर मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहे हैं.
गिलुवा ने कहा कि मौत के अन्य कारण भी बताए जाते हैं, लेकिन भूख से मौत की बात सामने नहीं आती. उन्होंने कहा उन कारणों से साफ होता है कि सरकार पर लगने वाले आरोप सच्चाई से कोसों दूर होते हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में भी सरकार जांच कराएगी तो हकीकत सामने आ जाएगी. अगर ऐसी कोई बात आती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करने से नहीं चूकेगी.
बता दें कि चतरा जिले में एक व्यक्ति की कथित तौर पर भूख से मौत का मामला सामने आया है. इसको लेकर जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.