लापुंग इंटर कॉलेज के कर्मचारी ने की खुदकुशी, परिजनों से पूछताछ कर रही पुलिस - रांची में सुसाइड की घटनाएं
रांची के इंटर महाविद्यालय लापुंग के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी वसंत साहू ने खुदकुशी कर ली. इस बात का पता नहीं चल सका है कि उसने किन कारणों से यह कदम उठाया है.
लापुंग इंटर कॉलेज के कर्मचारी ने की खुदकुशी
रांची: इंटर महाविद्यालय लापुंग के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी वसंत साहू(40) ने मंगलवार को घर खुदकुशी कर ली. मंगलवार को कॉलेज से लौटने के बाद घर का दरवाजा अंदर से बंद कर अपनी जान दे दी. उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं.
यह भी पढ़ें: बीजापुर की तरह 9 साल पहले बूढ़ापहाड़ में भी माओवादियों ने किया था जवान का अपहरण, जानें कैसे हुई थी रिहाई
अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि कर्मचारी ने किन कारण से खुदकुशी का कदम उठाया है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कर्मचारी के पिता डमरू साहू ने कॉलेज के लिए जमीन दान दिया था.