रांचीः राजधानी के अलग-अलग इलाकों में छोटे-छोटे टेंट बनाकर गुलगुलिया गिरोह (Gulgulia Gang) डेरा डाले हुआ है, जो राजधानी रांची में लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. रांची पुलिस (Ranchi Police) ने गुलगुलिया गिरोह के अड्डे पर छापेमारी की है, जहां से चोरी के लैपटॉप और मोबाइल बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ेंःजगन्नाथपुर में मकान मालिक और किराएदार दोनों के घर चोरी, होली मनाने गये थे गांव
राजधानी के हटिया इलाके से हाल के दिनों में मोबाइल और लैपटॉप गायब होने की काफी शिकायतें मिल रही थी. ऑफिस से लेकर घरों तक से मोबाइल और लैपटॉप (Mobile and Laptop) गायब हो रहे थे. लोगों की शिकायतों पर रांची पुलिस ने जगह-जगह से सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) खंगाला, तो अहम सुराग मिला.
पांच सदस्यों को हिरासत में लिया
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम ने झारखंड विधानसभा के पास गुलगुलिया कैंप में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पुलिस को दर्जनों चोरी के लैपटॉप और मोबाइल मिले हैं. इसके बाद पुलिस ने गुलगुलिया गिरोह के 5 सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे नेटवर्क को पर्दाफाश किया जा सके.
एमपी और राजस्थान से आया हुआ है गिरोह
पुलिस ने बताया कि राजधानी के अलग-अलग इलाकों में इन दिनों मध्यप्रदेश और राजस्थान से गुलगुलिया समाज के दर्जनों लोग डेरा डाले हुए हैं. इसमें अधिकतर लोग चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस ने बताया कि एक सुराग मिला, जिसके आधार पर सभी गुलगुलिया कैंपों में छापेमारी की जा रही है.
पहले भी बरामद हुए हैं लाखों के सामान
बता दें कि कुछ वर्षों पहले भी राजधानी में गुलगुलिया गिरोह आतंक मचा चुका है. इस दौरान लोगों के घरों से गहनों की चोरी हो रही थी. पुलिस ने कड़ाई से शहर के विभिन्न इलाकों से गुलगुलिया कैंपों को हटा दिया, तब चोरी की घटना कम हो गई थी. कैंप हटाने के दौरान पुलिस ने एक कैंप से लगभग 10 लाख से अधिक के गहने बरामद किए थे, जो चोरी के थे.