ETV Bharat / state

Land Scam In Ranchi: रांची में जमीन घोटाला मामले में आरोपियों की जज के सामने हुई पेशी, सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल - सीनियर आईएएस अधिकारी छवि रंजन

जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को ईडी के अधिकारी पेशी के लिए रांची के जज कॉलोनी ले गए. जहां जज ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 9:50 PM IST

रांची: राजधानी रांची में जमीन घोटाला मामले में ईडी ने गुरुवार की देर रात सात लोगों को गिरफ्तार किया था. जिनकी पेशी शुक्रवार को रांची के जज कॉलोनी स्थित ईडी की विशेष अदालत के जज के आवासीय कार्यालय में हुई. गिरफ्तार लोगों में बरगाईं अंचल के सीआई भानू प्रताप शाही, रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग के टेक्नीशियन अफसर अली, जमीन कारोबारी इम्तियाज खान, तालाह खान उर्फ सन्नी, मोहम्मद सद्दाम, फैयाज खान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढे़ं-Army Land Scam in Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अंचलकर्मी भानु प्रताप सहित 7 लोग गिरफ्तार

न्यायाधीश दिनेश कुमार के समक्ष हुई आरोपियों की पेशी: मामले की गंभीरता को देखते हुए अंबेडकर दिवस के दिन कोर्ट में छुट्टी रहने के बावजूद भी जज कॉलोनी में न्यायाधीश दिनेश कुमार के आवासीय कार्यालय में सातों आरोपियों को पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. सभी आरोपियों को खेलगांव स्थित होटवार जेल भेजा गया है.

सीओ और सीनियर आईएएस के आवास पर भी हुई छापेमारी: वहीं इस मामले में रांची के बरगाईं सीओ मनोज कुमार और सीनियर आईएएस अधिकारी छवि रंजन का भी नाम शामिल है. वहीं पूरे मामले को लेकर सीनियर आईएएस छवि रंजन और बारगांई अंचल के सीओ मनोज कुमार के आवास पर भी छापेमारी की गई थी.

ईडी आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में देगी आवेदनः पूरे मामले में और भी लोगों के नाम सामने आने की संभावना है. फिलहाल जिन लोगों के खिलाफ सबूत मिले हैं उन्हें ईडी रिमांड लेने पर लेने के लिए शनिवार को कोर्ट में आवेदन देने जा रही है. आवेदन के माध्यम से ईडी के द्वारा मांग की जाएगी कि इन सभी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं और पूरा मामला बड़े भ्रष्टाचार से जुड़ा है.

कोर्ट लेगा निर्णय: अब ऐसे में देखना यह है कि ईडी आरोपियों को कितने दिन के लिए रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन करने जा रही है. वही ईडी की अपील पर कोर्ट के द्वारा क्या कुछ निर्णय लिया जाता है.

रांची: राजधानी रांची में जमीन घोटाला मामले में ईडी ने गुरुवार की देर रात सात लोगों को गिरफ्तार किया था. जिनकी पेशी शुक्रवार को रांची के जज कॉलोनी स्थित ईडी की विशेष अदालत के जज के आवासीय कार्यालय में हुई. गिरफ्तार लोगों में बरगाईं अंचल के सीआई भानू प्रताप शाही, रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग के टेक्नीशियन अफसर अली, जमीन कारोबारी इम्तियाज खान, तालाह खान उर्फ सन्नी, मोहम्मद सद्दाम, फैयाज खान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढे़ं-Army Land Scam in Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अंचलकर्मी भानु प्रताप सहित 7 लोग गिरफ्तार

न्यायाधीश दिनेश कुमार के समक्ष हुई आरोपियों की पेशी: मामले की गंभीरता को देखते हुए अंबेडकर दिवस के दिन कोर्ट में छुट्टी रहने के बावजूद भी जज कॉलोनी में न्यायाधीश दिनेश कुमार के आवासीय कार्यालय में सातों आरोपियों को पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. सभी आरोपियों को खेलगांव स्थित होटवार जेल भेजा गया है.

सीओ और सीनियर आईएएस के आवास पर भी हुई छापेमारी: वहीं इस मामले में रांची के बरगाईं सीओ मनोज कुमार और सीनियर आईएएस अधिकारी छवि रंजन का भी नाम शामिल है. वहीं पूरे मामले को लेकर सीनियर आईएएस छवि रंजन और बारगांई अंचल के सीओ मनोज कुमार के आवास पर भी छापेमारी की गई थी.

ईडी आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में देगी आवेदनः पूरे मामले में और भी लोगों के नाम सामने आने की संभावना है. फिलहाल जिन लोगों के खिलाफ सबूत मिले हैं उन्हें ईडी रिमांड लेने पर लेने के लिए शनिवार को कोर्ट में आवेदन देने जा रही है. आवेदन के माध्यम से ईडी के द्वारा मांग की जाएगी कि इन सभी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं और पूरा मामला बड़े भ्रष्टाचार से जुड़ा है.

कोर्ट लेगा निर्णय: अब ऐसे में देखना यह है कि ईडी आरोपियों को कितने दिन के लिए रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन करने जा रही है. वही ईडी की अपील पर कोर्ट के द्वारा क्या कुछ निर्णय लिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.