ETV Bharat / state

रांचीः भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन, 185 मामलों का किया गया त्वरित निष्पादन

रांची में जिले के सभी अंचलों में शनिवार को भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया गया. भूमि विवाद समाधान दिवस में आए कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया.

land dispute resolution day
भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 1:21 PM IST

रांचीः उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर जिले के सभी अंचलों में शनिवार को भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इसमें संबंधित अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक और राजस्व उपनिरीक्षक उपस्थित थे. भूमि विवाद समाधान दिवस में आए कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. जबकि कई मामलों में अग्रतर कार्रवाई के लिए रखा गया. भूमि विवाद समाधान दिवस में ज्यादातर मामले जबरन दखल का प्रयास, जमीन मापी संबंधी विवाद, आपसी बंटवारा विवाद, दोहरी जमाबंदी से जुड़े थे.

मामलों का त्वरित करें निष्पादन
उपायुक्त ने भूमि विवाद समाधान दिवस में आने वाले मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंनें कहा कि वैसे मामले जिनका ऑन स्पाॅट निष्पादन संभव है, उसमें विलंब न करें. जिन मामलों में अग्रतर कार्रवाई की जानी है, उसे भी तत्परता से निष्पादित करें. भूमि विवाद समाधान दिवस के पहले कुल 367 मामलों का आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें 185 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. शेष मामलों पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- पारिवारिक मोह में जेल मैन्युअल के समय अवधि को भूले लालू यादव, 6 बजे तक चली बातचीत

भूमि विवाद समाधान दिवस में अंचलवार आए मामले और निष्पादित मामले

अंचलकुल मामलेनिष्पादन अग्रतर कार्रवाई के लिए मामले
चान्हो2102 19
शहर अंचल, सदर300723
मांडर 16 0412
नगड़ी120408
तमाड़080008
हेहल625903
सोनाहातू080107
सिल्ली100010
राहे040202
खलारी200020
बुंडू272205
बुढ़मू210516
ईटकी07 01 06
रातू100109
बड़गाई050104
कांके 060105
लापुंग0400 04
अनगड़ा060204
नामकुम100406
अरगोड़ा696702
बेड़ो080107
ओरमांझी030102

रांचीः उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर जिले के सभी अंचलों में शनिवार को भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इसमें संबंधित अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक और राजस्व उपनिरीक्षक उपस्थित थे. भूमि विवाद समाधान दिवस में आए कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. जबकि कई मामलों में अग्रतर कार्रवाई के लिए रखा गया. भूमि विवाद समाधान दिवस में ज्यादातर मामले जबरन दखल का प्रयास, जमीन मापी संबंधी विवाद, आपसी बंटवारा विवाद, दोहरी जमाबंदी से जुड़े थे.

मामलों का त्वरित करें निष्पादन
उपायुक्त ने भूमि विवाद समाधान दिवस में आने वाले मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंनें कहा कि वैसे मामले जिनका ऑन स्पाॅट निष्पादन संभव है, उसमें विलंब न करें. जिन मामलों में अग्रतर कार्रवाई की जानी है, उसे भी तत्परता से निष्पादित करें. भूमि विवाद समाधान दिवस के पहले कुल 367 मामलों का आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें 185 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. शेष मामलों पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- पारिवारिक मोह में जेल मैन्युअल के समय अवधि को भूले लालू यादव, 6 बजे तक चली बातचीत

भूमि विवाद समाधान दिवस में अंचलवार आए मामले और निष्पादित मामले

अंचलकुल मामलेनिष्पादन अग्रतर कार्रवाई के लिए मामले
चान्हो2102 19
शहर अंचल, सदर300723
मांडर 16 0412
नगड़ी120408
तमाड़080008
हेहल625903
सोनाहातू080107
सिल्ली100010
राहे040202
खलारी200020
बुंडू272205
बुढ़मू210516
ईटकी07 01 06
रातू100109
बड़गाई050104
कांके 060105
लापुंग0400 04
अनगड़ा060204
नामकुम100406
अरगोड़ा696702
बेड़ो080107
ओरमांझी030102
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.