रांचीः बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की ओर से जेल मैनुअल उल्लंघन के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. पूर्व में न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में लालू प्रसाद के एक मामले में सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से लालू प्रसाद द्वारा जेल मैनुअल उल्लंघन किए जाने की शिकायत की गई थी. इस मामले में अदालत ने राज्य सरकार को जेल मैनुअल उल्लंघन के बिंदु पर और लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के बिंदु पर भी जवाब पेश करने को कहा था.
ये भी पढ़ें-हरदीप पुरी से मिले दीपक प्रकाश, बोले- रांची स्मार्ट सिटी के बुनियादी ढांचे से छेड़छाड़ कर रही हेमंत सरकार
पूर्व में राज्य सरकार द्वारा हाईकोर्ट में जेल मैनुअल उल्लंघन करने को लेकर जवाब पेश किया गया था, लेकिन रिम्स की ओर से लालू प्रसाद के स्वास्थ्य संबंधी जवाब पेश नहीं किया गया था. अदालत ने इस पर नाराजगी जताते हुए फिर से रिम्स को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी पेश करने को कहा था. इधर लालू प्रसाद के दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में दायर जमानत याचिका पर अब 12 फरवरी को सुनवाई होगी. पूर्व में सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से लालू प्रसाद के जवाब पर प्रत्युत्तर देने के लिए समय की मांग की गई थी. अदालत ने उन्हें 5 फरवरी तक का समय दिया था, लेकिन बाद में उसे बढ़ाकर 12 फरवरी कर दी गई. इसलिए अब जमानत याचिका पर 12 फरवरी को सुनवाई होगी.