रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कोविड-19 संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए रिम्स के पेइंग वार्ड से निकालकर डायरेक्टर के बंगले में बुधवार को शिफ्ट किया गया.
पिछले दिनों लालू यादव के तीन सेवदारों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन और रिम्स बंधन ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए निदेशक आवास को चिन्हित किया था. जहां सुरक्षा एवं साफ सफाई के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा के बीच लालू यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड से निकालकर एंबुलेंस से रिम्स परिसर में ही स्थित निदेशक आवास में शिफ्ट किया गया.
लालू यादव को पेइंग वार्ड से निकालकर निदेशक के बंगले में किया गया शिफ्ट - Lalu Yadav shifted from RIMS to director residence in ranchi
![लालू यादव को पेइंग वार्ड से निकालकर निदेशक के बंगले में किया गया शिफ्ट Lalu Yadav shifted from RIMS to director residence in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8303804-thumbnail-3x2-lalu.jpg?imwidth=3840)
15:05 August 05
रिम्स के पेइंग वार्ड से निदेशक आवास शिफ्ट किए गए लालू यादव
15:05 August 05
रिम्स के पेइंग वार्ड से निदेशक आवास शिफ्ट किए गए लालू यादव
रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कोविड-19 संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए रिम्स के पेइंग वार्ड से निकालकर डायरेक्टर के बंगले में बुधवार को शिफ्ट किया गया.
पिछले दिनों लालू यादव के तीन सेवदारों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन और रिम्स बंधन ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए निदेशक आवास को चिन्हित किया था. जहां सुरक्षा एवं साफ सफाई के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा के बीच लालू यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड से निकालकर एंबुलेंस से रिम्स परिसर में ही स्थित निदेशक आवास में शिफ्ट किया गया.