रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एचआरसीटी टेस्ट रिम्स के हेल्थ मैप जांच घर में ही कराया जाएगा. रिम्स के अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप भी पेइंग वॉर्ड पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि चेस्ट में हुए इंफेक्शन के बाद लालू यादव को निमोनिया की दवा दी जा रही है ताकि उन्हें रात महसूस हो सके.
यह भी पढ़ें: कोडरमा: अवैध खनन के दौरान हादसे में 4 लोगों की मौत, दो शव निकाले गए
लालू यादव को व्हील चेयर पर पेइंग वॉर्ड से हेल्थ मैप लाया गया है जहां उनकी जांच की जा रही है. रिम्स के वरिष्ठ पदाधिकारी और सुरक्षा में तैनात कई पुलिसकर्मी भी जांच घर के बाहर मौजूद हैं. बता दें कि गुरुवार को अचानक लालू यादव की तबीयत बिगड़ गई थी.