रांची: लालू यादव को पिछले सप्ताह घाव हो गया था, जिसके बाद से उनका डायबिटीज और ब्लड प्रेशर दोनों ही असामान्य हो गया. जिस वजह से उनकी तबियत काफी चिंताजनक हो गयी थी. डॉ डीके झा के अथक प्रयास और बेहतर इलाज की वजह से लालू यादव का घाव सूख गया है. उनका एंटीबायोटिक भी जल्द ही बंद कर दिया जायेगा. वहीं, लालू यादव की किडनी को लेकर डॉ डीके झा ने बताया कि अगले 15 दिनों से 1 महीने के अंदर तक उनका किडनी 50 फीसदी तक काम करने लगेगा.
पिछले दिनों घाव होने की वजह से लालू यादव का किडनी मात्र 37% ही काम कर रहा था. जिस वजह से लालू यादव के शुभचिंतकों ने काफी चिंता जताई थी, लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयास से फिलहाल लालू यादव के घाव के साथ-साथ उनकी किडनी , ब्लड प्रेशर और शुगर में भी सुधार देखा जा रहा है.
50 फीसदी से ज्यादा काम नहीं कर सकता लालू यादव का किडनी
डॉ डीके झा के झा ने स्पष्ट रूप से बताया कि लालू यादव के किडनी का इलाज पूरी दुनिया में कोई डॉक्टर नहीं कर सकता है, क्योंकि उन्हें डायबिटिक नेफ्रोपैथी है. जिसमें उनके डायबिटीज और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखना ही सबसे बड़ा इलाज है.
ये भी देखें- शादी के 22 साल बाद पति ने दिया तलाक, पत्नी ने राज्यपाल और राष्ट्रपति से लगाई न्याय की गुहार
लालू यादव, खाने-पीने के काफी शौकीन हैं, लेकिन उनके स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों ने उनके खान-पान पर कई तरह की रोक लगाई है. लालू यादव अब सिर्फ शाकाहारी भोजन ही करते हैं, साथ में डॉक्टरों के अनुसार दिए गए डाइट को भी फॉलो कर रहे हैं. गौरतलब है कि लालू यादव के डॉक्टर डीके झा के अनुसार उनके स्वास्थ्य में सुधार की जानकारी पाकर लालू यादव के लाखों शुभचिंतकों ने राहत की सांस ली है.