पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आज दिल्ली में शादी है. 'चट मंगनी... पट ब्याह' पर से अब धीरे-धीरे पर्दा उठने लगा है. अब तक कयास लगाया जा रहा था कि आज तेजस्वी की सगाई है कि शादी (Tejashwi Yadav Marriage) ? इस पर से पर्दा उठ गया है.
तेजस्वी यादव की आज सगाई के साथ-साथ शादी भी होगी. इस बात का खुलासा लालू यादव के छोटे भाई सुखदेव राय किया है. एक टीवी चैनल से बात करते हुए सुखदेव राय ने बताया कि दिल्ली के सैनिक फार्म हाउस स्थित मीसा भारती के आवास पर आज तेजस्वी की शादी होगी.
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage : तेजस्वी यादव की सगाई, पहली तस्वीर आई सामने
टीवी चैनल से बात करते हुए लालू यादव के छोटे भाई सुखदेव राय ने बताया कि बुधवार को रात 12 बजे उनके पास भैया ( लालू यादव ) ने फोन कर शादी का न्योता ( Lalu Sends Invitation To Sukhdev Rai ) दिया. सुखदेव राया ने बताया कि लालू यादव ने उन्हें और उनके पूरे परिवार को इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए कहा है.
दिल्ली जाने के सवाल पर सुखदेव राय ने कहा कि तबीयत खराब होने की वजह से वे खुद शादी समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए बेटे-बेटी और बहू दिल्ली चले गए हैं.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage: पहली बार कैमरे पर तेजस्वी की चाची चंपा, जानिए दिल्ली में आज क्या-क्या होगा
बता दें कि तेजस्वी की शादी को काफी गोपनीय रखा गया है. जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव अपनी दोस्त राजश्री ऊर्फ अलेक्सिस से शादी करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि शादी समारोह को लेकर लालू परिवार के सारे सदस्य भी दिल्ली पहुंच चुके हैं.
बता दें कि तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य को छोड़कर किसी ने लालू के छोटे लाल की शादी को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा है. रोहिणी ने बुधवार को ट्वीट कर अपने भाई की शादी की जानकारी दी थी. हालांकि तेज प्रताप इशारों ही इशारों में बता दिया था कि तेजस्वी किससे शादी करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: राजश्री संग आज सात फेरे लेंगे तेजस्वी, देखें दिल्ली में कैसी है तैयारी
खबरों की माने तो तेजस्वी और अलेक्सिस, दोनों दिल्ली के आरकेपुरम स्थित डीपीएस में साथ पढ़ते थे. तब ही से दोनों दोस्त हैं. तेजस्वी की होने वाली दुल्हन मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं. दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी में परिवार के साथ रहती है.
बता दें कि लालू यादव की 7 बेटियों और दो बेटों में तेजस्वी सबसे छोटे हैं. तेजस्वी को लालू यादव का राजनीतिक वारिस माना जाता है. लालू यादव की गैर मौजूदगी में वे पार्टी और परिवार से जुड़े सभी फैसले लेते रहे हैं. तेजस्वी राघोपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और वर्तमान में वे बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP