रांचीः राजधानी रांची स्थित रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाजरत सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव का अपने समर्थकों के साथ वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो शुक्रवार की बताई जा रही है. इस मामले को लेकर जेल प्रशासन और रिम्स प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है. वहीं, आरजेडी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि इससे किसी जेल मैनुअल का उल्लंघन नहीं हुआ है.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि सरकार बदलने के बाद से ही ऐसा कहा जा रहा है कि रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद के साथ मुलाकात को लेकर थोड़ी बहुत ढील दी गई है. हालांकि, इससे जेल प्रशासन लगातार इनकार कर रहा है. वहीं, रिम्स प्रबंधन भी इस पूरे मामले को लेकर कुछ भी कहने से बच रही है. तेजी से वायरल हो रहे वीडियो के बारें में कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ पेईंग वार्ड के दूसरे तल्ले में बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसके लिए जेल प्रशासन से इजाजत नहीं लिया गया था.
ये भी पढ़ें- रांची: पीएम मोदी, अमित शाह समेत तीन पर शिकायत दर्ज मामले में जेएमएम-बीजेपी आमने सामने
मामले को लेकर जेल प्रशासन ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. जबकि प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह की मानें तो लालू के इस तरह से बैठने से जेल मैनुअल का किसी तरह से उल्लंघन नहीं हुआ है. सबसे ज्यादा उल्लंघन रघुवर सरकार में ही हुआ है.