नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव खराब स्वास्थ्य को लेकर रांची से दिल्ली लाए गए. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती कराया गया है.
एयर एंबुलेंस से लाया गया दिल्ली
चारा घोटाले में सजा काट रहे आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया दिया गया है. लालू यादव को दिल्ली एम्स एयर एंबुलेंस से लाया गया है.
आपको बता दें कि लालू यादव पर नजर रखने के लिए 5 डॉक्टरों की टीम लगाई गई है. दिल्ली लाए जाने के दौरान लालू यादव का परिवार उनके साथ मौजूद रहा. तेजस्वी यादव ने बताया उनकी पहले ही दिल की सर्जरी हो चुकी है और उनकी किडनी का केवल 25 प्रतिशत हिस्सा ही काम करता है. उन्हें निमोनिया होने का भी पता चला है. उन्हें सांस लेते समय कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. और उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है.