ETV Bharat / state

लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में होगी सुनवाई

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 9:12 AM IST

बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. पूर्व में मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से समय लिया गया था.

Lalu Prasad bail plea in Jharkhand High Court
लालू प्रसाद

रांचीः बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है. लालू प्रसाद की ओर से चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत याचिका दायर की गई है.

जानकारी देते झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार

सीबीआई ने लिया था समय
याचिका के माध्यम से अदालत को बताया है कि उन्हें सीबीआई अदालत से इस मामले में 5 साल की सजा दी गई है. उन्होंने इस सजा की आधी सजा जेल में काट ली है, इसलिए उन्हें जमानत दी जानी चाहिए. मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से समय लिया गया था. अदालत ने 9 अक्टूबर के लिए तिथि निर्धारित की थी.

इसे भी पढ़ें- बुंडू अनुमंडल अस्पताल में रात्रि सेवा बंद, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से लगाई गुहार

चारा घोटाला के कई मामले
बता दें कि बीमारी के कारण लालू प्रसाद यादव वर्तमान में रिम्स में इलाज करा रहे हैं. उनके खिलाफ चारा घोटाला के कई मामले चल रहे हैं. देवघर मामले में उन्हें जमानत पूर्व में मिल गई है. चाईबासा मामले में आज सुनवाई होगी. वहीं, दुमका मामले में अभी जमानत याचिका दायर नहीं की गई है और डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामला अभी चल रहा है.

रांचीः बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है. लालू प्रसाद की ओर से चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत याचिका दायर की गई है.

जानकारी देते झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार

सीबीआई ने लिया था समय
याचिका के माध्यम से अदालत को बताया है कि उन्हें सीबीआई अदालत से इस मामले में 5 साल की सजा दी गई है. उन्होंने इस सजा की आधी सजा जेल में काट ली है, इसलिए उन्हें जमानत दी जानी चाहिए. मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से समय लिया गया था. अदालत ने 9 अक्टूबर के लिए तिथि निर्धारित की थी.

इसे भी पढ़ें- बुंडू अनुमंडल अस्पताल में रात्रि सेवा बंद, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से लगाई गुहार

चारा घोटाला के कई मामले
बता दें कि बीमारी के कारण लालू प्रसाद यादव वर्तमान में रिम्स में इलाज करा रहे हैं. उनके खिलाफ चारा घोटाला के कई मामले चल रहे हैं. देवघर मामले में उन्हें जमानत पूर्व में मिल गई है. चाईबासा मामले में आज सुनवाई होगी. वहीं, दुमका मामले में अभी जमानत याचिका दायर नहीं की गई है और डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामला अभी चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.