रांचीः सरकारी स्कूलों का हाल किसी से छिपा नहीं है. लेकिन राजधानी के इस सरकारी स्कूल में बुनियादी सुविधाओं की कमी है. हैरत की बात ये है कि ये स्कूल मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के आवास से महज 10 कदम दूर है. ऐसे में उनकी नाक के नीचे सरकारी व्यवस्था का ये हाल. ऐसे में समझा जा सकता है सुदूर अंचल में संचालित सरकारी व्यवस्था का क्या हाल होगा.
इसे भी पढ़ें- देखिए, राजधानी में शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीर, जानिए सरकारी स्कूल के कैसे हैं हालात
इस चिलचिलाती धूप और गर्मी में लोग राहत की सांस लेने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. निजी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी स्कूलों में भी कक्षाएं संचालित हो रही है. निजी स्कूलों में ऐसी के साथ-साथ पंखे की भी व्यवस्था है. लेकिन शहर के बीचोंबीच स्थित राज्य सरकार के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के आवास के 10 कदम की दूरी पर डीआईजी ग्राउंड में एक प्राथमिक स्कूल संचालित है. जहां पंखा तो दूर की बात बिजली कनेक्शन तक नहीं है. रांची में सरकारी स्कूल में बुनियादी सुविधाओं की कमी है.
यह राज्य के लिए शर्म की बात है. बिजली की आंख-मिचौली आम बात है लेकिन अगर शहर के बीचोंबीच स्थित किसी स्कूल परिसर में बिजली का कनेक्शन ना हो तो इसे आप क्या कहेंगे. ईटीवी भारत की टीम ने इसकी पड़ताल करने स्कूल परिसर गई. इस दौरान जो बातें सामने आई वाकई में चौंकाने वाली है. स्कूल में पढ़ने वाले ये नौनिहाल क्या कहेंगे, बस अपनी परेशानी किसी तरह बयां कर रहे हैं. इस बाबत स्कूल की प्राचार्या से बातचीत में उन्होंने ने भी माना कि एक अरसे से इस स्कूल में बिजली की व्यवस्था नहीं है तो पंखा कैसे लगाएं, हालत ये है कि यहां पर बिजली के तार तक नहीं पहुंचे हैं.