रांचीः जिला के लापुंग थाना क्षेत्र के पबीरा गांव के मजदूर 26 वर्षीय चारो मुंडा पिता लुझू मुंडा की संदिग्ध स्थिति में कुआं में डूबने से मौत हो गई. चारो मुंडा सोमवार से ही लापता था. ग्रामीणों के अनुसार चारो मुंडा के लापता होने पर उसके परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. उसके लापता होने की किसी तरह का कोई मामला लापुंग थाना में दर्ज नहीं कराया गया था.
इसे भी पढ़ें- रांची से PLFI के पांच नक्सली गिरफ्तार, कार्बाइन-पिस्टल सहित कई हथियार बरामद
हालांकि लापुंग पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. लुझु मुंडा ने पुलिस को बताया कि उसे किसी के पर कोई शक नहीं है. उसके पुत्र की मौत कुआं में डूबने से हो गई है. संभवतः वह फिसलकर कुएं में गिर गया होगा. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.